डीएम जौनपुर का शख्त फरमान 03 दिन बाद पुराने वाद लम्बित मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

जौनपुर। वरासत एवं आईजीआरएस की शिकायतों को लेकर डीएम डाॅ दिनेश चंद्र सिंह की सक्रियता और गम्भीरता अब जनपद में चर्चाए खास बनने लगी है। पीड़ित डीएम के त्वरित कार्रवाई से खासे प्रभावित है विगत 25 सितम्बर 2024 को जन शिकायतो की सुनवाई के दौरान ग्राम सडे़री परगना रारी थाना बक्शा निवासी कृपाशंकर यादव पुत्र स्व0 इन्द्रबली यादव, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के समक्ष प्रस्तुत हुए और अवगत कराया कि उनके पिता जी की मृत्यु 24 दिसम्बर 2019 को हुई है लेकिन चकबन्दी विभाग के अधिकारियों द्वारा वरासत में नाम दर्ज नही किया गया है। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के द्वारा कृपाशंकर यादव का नाम वरासत में दर्ज कराते हुए आज जनसुनवाई कक्ष में उन्हें खतौनी प्रदान की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से विगत 12 दिनों में इससे संबंधित करीब 2500 से भी अधिक मामले पंजीकृत कराते हुए इन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने चकबन्दी अधिकारी और एसओसी चकबन्दी को निर्देशित किया कि जितने भी गांव चकबंदी प्रक्रिया के अधीन है, उसमें जितने भी लम्बित वाद है 03 दिन के भीतर निस्तारित करें और 03 दिन के बाद भी यदि पुराने वाद लम्बित पाये जाते है तो संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील