Posts

Showing posts from September, 2024

जानिए अगले 24 घन्टे पूर्वांचल में कैसा रहने वाला है मौसम, कहां हो सकती है भीषण बारिश

Image
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर से अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मौसम प्रभावित रहने वाला है। यह प्रभाव दो से तीन दिन तक रह सकता है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को मध्य प्रदेश से सटे दक्षिणी जिलों जैसे चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज वाराणसी मंडल आदि के साथ ही पूर्वी यूपी के विभिन्न इलाकों  में  गरज चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सोमवार से मंगलवार के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार  फिर से मौसम में बदलाव की आहट है। सोमवार की शाम से लखनऊ में 20 से 30 किलोमीटर प्रति  घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका और अगले दो से तीन दिन विभिन्न इलाकों में कहीं कहीं छिटपुट  और कहीं माध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि उत्तर -पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यागी का यूपी पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, वाराण

दीक्षांत समारोह से जुड़े स्थलों का कुलपति ने किया निरीक्षण

Image
- कुलपति सभागार में बैठक कर प्रगति की समीक्षा  - 22 सितम्बर को है  28 वां    दीक्षांत समारोह  जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सोमवार को दीक्षांत समारोह से जुड़े विभिन्न स्थलों का विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके साथ ही कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय के  आयोजन समिति के समन्वयकों  के साथ बैठक कर तैयारी पर विस्तार से चर्चा की. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 22 सितंबर  को महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित किया गया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल इस अवसर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 96 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी . स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों में स्नातक में 18 छात्राएं एवं 7 छात्र हैं. वहीं परास्नातक स्तर में 36 छात्र एवं 35 छात्र शामिल है. दीक्षांत समारोह में 508 शोधार्थियों को पी.एचडी. की उपाधि प्रदान की जाएगी. कला संकाय में 345, विज्ञान संकाय में 25,

संस्था की नींव होते हैं पूर्व अध्यक्ष- डा.रागिनी सोनकर

Image
जेसीआई जौनपुर ने महान दिवस कार्यक्रम में अपने सभी पूर्व अध्यक्षगण का किया सम्मान जौनपुर।जनपद जौनपुर की सबसे पुरानी 60 वर्षीय जेसीआई जौनपुर संस्था अपने पूर्व अध्यक्षगण के सम्मान में महान दिवस कार्यक्रम नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्षगणों के साथ सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर  स्वागत किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर की लोकप्रिय विधायक डा. रागिनी सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी संस्था के पूर्व अध्यक्ष संस्था की नीवं होते हैं ।जेसीआई संस्था अपने पूर्व अध्यक्षगणों का सम्मान कर समाज में एक संदेश देने का कार्य कर रही है, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति नन्हें लाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेसीआई समाज में व्याप्त बुराइयों पर समाज को जागरूक करती है, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अपने उद्बोधन में अध्यक्ष के साथ 2024 की पूरी टीम को उनके कार्यों के लिए बधाई दिया तथा मुख्य अतिथि डॉ रागनी सोनकर को जेसीआई की सदस्यता ग्रहण कराते हुए जेसीआई पिन प

सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में मनाते हुए हमें समाज के हर वर्ग और हर घर तक पहुंचना है : भोला सिंह

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के जन प्रतिनिधियों एवं तमाम पदाधिकारियों और ईकाइयों को जिम्मेदारी दी गई है इसके तहत अब सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के लिए भाजपा महाअभियान की शुरूआत कर दी है जिसमें पार्टी नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे। इसी क्रम मे भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप बुलंदशहर के सांसद एव अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भोला सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने जिले के सभी प्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियो एव मोर्चा के जिलाध्यक्षों को सम्बोधित किया। और कहा कि सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में मनाते हुए हमें समाज के हर वर्ग और हर घर तक पहुंचना है।  इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार कर जन-जन को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर उन्हें सदस्य बनाना है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम करते हुए भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण और व

गोलियों की तड़तड़ाहट से घायल दादी पोते से अस्पताल में मिले सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित नईगंज में हुई गोलियों की तड़तड़ाहट में घायल वृद्ध महिला कलावती यादव और उसके पौत्र शनी यादव पुत्र राजेन्द्र यादव का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा घायलो से मिलकर उनका हाल जाना और घटना के बाबत जानकारी लेते हुए दोनो के अच्छे उपचार के लिए अस्पताल के चिकित्सको निर्देश दिया। दोनो घायलो से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि पुलिस भले ही लगातार पीडीए के लोगो पर आपरेशन लंगड़ा चला रही है लेकिन अपराधिक घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही है जो स्पष्ट रूप से संकेत करती है कि जिले की कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।पुलिस के लोग केवल कागजी बाजीगरी का खेल करते हुए अपराध रोक रहे है। लेकिन जन मानस आज भी असुरक्षित है। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा अगर कानून व्यवस्था अच्छी होती तो नईगंज में गोलियों की तड़तड़ाहट करने का साहस बदमाश कभी नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कानून का राज खत्म होता जा रहा है वहीं पर शासन में बैठे लोगो की सह पर पीडीए के लोगो की हत्याये

जानिए आयोग ने इस बार यूपीपीएससी की परीक्षा सम्पन्न कराने की क्या तैयारी की है

Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इस बार सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन करा सकता है। परीक्षा केंद्रों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था न हो पाने के कारण ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, आयोग एक ही दिन में परीक्षा कराने के लिए केंद्रों की व्यवस्था करने में जुटा है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक की घटना के बाद शासन ने केंद्र निर्धारण के नियम काफी सख्त कर दिए हैं। निजी स्कूल-कॉलेजों को केंद्र बनाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अभ्यर्थियों की संख्या पांच लाख से अधिक है तो परीक्षा दो दिन में संपन्न कराई जा सकती है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए अब पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में परीक्षा 26 एवं 27 अक्तूबर को दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक कराई जा सकती है। हालांकि, आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है लेकिन पर्याप्त केंद्रों की कमी के कारण आयोग ने दो दिन परीक्षा कराने का विकल्प भी तैयार कर र

हरपालगंज स्टेशन के पास रानीपुर क्राॅसिंग पर टूटी रेल की पटरी, सुहेलदेव ट्रेन बाल बाल बची

Image
जौनपुर। जफराबाद - सुल्तानपुर रेल प्रखंड स्थित हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पूरब रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे पटरी टूटने से सुल्तानपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनों का संचालन सोमवार की सुबह अचानक बंद कर दिया गया। पटरी टूटने की घटना सुबह सात बजे तब पता चली जब सुल्तानपुर की तरफ से आने वाली सुहेलदेव ट्रेन गुजर रही थी। इसी दौरान तेज की आवाज आई। जिसे सुनकर वहां मौजूद गेटमैन नजदीक से जाकर देखा तो पटरी टूटी हुई मिली।   स्टेशन मास्टर कृष्णा नंद पांडेय ने रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी टूटने की सूचना कंट्रोल रूम में दे दी। उधर, दिल्ली से आ रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन को हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। लगभग दो घन्टे तक मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।

विकसित भारत के लिए युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण-प्रो. अजय द्विवेदी

Image
वित्तीय अध्ययन विभाग में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन जौनपुर।प्रबंध अध्ययन संकाय के वित्तीय अध्ययन विभाग में प्रोस्पेरिटी अनलीश्ड : ए विज़नरी गाइड टू विकसित भारत 2047 विषयक एक तीन दिवसीय स्टूडेंट्स सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत के विभिन्न घटकों पर चर्चा करना और  छात्रों को प्रेजेंटेशन स्किल को बढ़ाना था। तीन दिन तक चले सेमिनार में कुल लगभग 30 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा विकसित भारत 2047 से सम्बंधित कुल छः उप विषय जैसे कि सतत विकास लक्ष्य, स्मार्ट सिटी मिशन, वित्तीय समावेशन और बैंकिंग सुधार, शिक्षा सुधार, डिजिटल इंडिया तथा लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर उन्होंने अपना शोध पत्र पढ़ा। कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत तथा प्रबंध अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि भारत के युवाओं के सामर्थ्य का अधिकतम योगदान सुनिश्चित करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य 2047 प्राप्त किया जा सकता है। बशर्ते युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले जिसमें उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। विभागाध्यक्ष डा. आलोक गुप्ता ने कहा कि भारत अब थर्ड

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर सोमवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे के आसपास एक प्राइवेट अस्पताल के पास थाना कोतवाली क्षेत्र के नईगंज में गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गई और दादी एवं पौत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गए एक बार फिर इलाका दहशत में आया है। घटना को अंजाम देने के पश्चात नकाबपोश बदमाश हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गए।  बदमाशो ने फिर जिले की पुलिसिंग और कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी है। दोनो घायलो की हालत गम्भीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस अब बदमाशो को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दादी कलावती और पोता शनी यादव पुत्र राजेन्द्र यादव का नईगंज में कटरा है। इसमें कई दुकानें हैं। 16 सितम्बर सोमवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे के आसपास गमछे से मुंह बांधे बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और दादी- पोते को गोली मार दी। शनी यादव के बाएं पैर में घुटने के पास और पीठ पर गोली लगी। जबकि दादी कलावती के बाएं पैर में गोली लगी। घटना के समय दोनों आसपास ही बैठे थे। जिससे दोनों घायल हो गये मौके पर मौजूद स्थानीय ल

भाजपा ने यूपी को जंगल राज बना दिया, जाति देखकर पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है - अखिलेश यादव

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने यूपी को जंगलराज में बदल दिया है। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। हर दिन बेटियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं। पुलिस जनता की सुरक्षा के बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है। लोगों की जान ले रही है। झूठे मुकदमों में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। जाति देखकर अपराधियों को सजा या माफी दी जाती है। अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पुलिस असली अपराधियों के बजाय गरीब और निरीह लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है। हिरासत में ही पीट-पीटकर मार रही है। लखीमपुर खीरी के फरदान में पुलिस पिटाई से एक और दलित युवक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समाज के युवाओं के खिलाफ पुलिस का अत्याचार थम नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती का जो वीडियो सामने आया है, उससे प्रदेश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न और अत्याचार का मूल करण सामने आ गया है। सरकार बताए कि उसका एंटी रोमियो स्क्वायड कहां लुप्त हो गया है। पिछले दिनों हुई बरसात से कई दर्जन लोग बे

प्रधानमंत्री के जन्म दिन से भाजपा का शुरू होगा सेवा पखवाड़ा, पहले दिन जानिए कौन कौन बनेंगे इस अभियान का हिस्सा

Image
भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी। इसके तहत नगर, गांव, चौपालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे जो 2 अक्तूबर तक जारी रहेंगे। इस बाबत आज सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में सेवा पखवाड़ा की कार्यशालाएं होंगी। मंगलवार को अभियान के पहले दिन सीएम योगी, सभी मंत्री और पार्टी पदाधिकारी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक संजय राय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अभियान के राष्ट्रीय संयोजक के. लक्ष्मण ने वर्चुअल बैठक कर सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की योजना को साझा किया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी शामिल रहे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश म

हत्याकांड का हुआ खुलासा:पहले पिलाई शराब फिर दोस्तो ने कर दी हत्या, कारण प्रेम प्रसंग के चलते हुआ विवाद

Image
ज्ञानपुर के औराई कोतवाली के खेतलपुर गांव में हुए नाबालिग की हत्या उसके ही दोस्तों ने ही की थी। पुलिस ने हत्या के मामले में उसके छह नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लिया है। प्रेम प्रसंग की बात हो लेकर कहासुनी के बाद मृतक की मां के उलाहना से नाराज होकर किशोरों ने 16 वर्षीय शिव प्रकाश की हत्या की थी। पुलिस ने सभी को नटवा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र के खेतलपुर गांव में बीते 13 सितंबर को खमरिया के बगीचा मोहल्ला निवासी किशोर शिव प्रकाश प्रजापति (16) का ट्यूबेल के पास खेत में पड़ा शव मिला था। किशोर की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके गले में रस्सी बंधी मिली थी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई।  मौके पर एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन समेत फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम पहुंच गई। मामले की जांच के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया था। जांच के दौरान औराई कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल उसके छह दोस्तों दोस्तों को हिरासत में लिया है। सभी नाबालिग हैं। जिनकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है। पुलिस लाइन में मीडिया से वार्ता करते हुए एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्या

पहली समीक्षा बैठक में डीएम दिनेश चंद्र के तेवर दिखे शख्त, वरासत और उत्तराधिकार के मामले में लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को जनसुनवाई कक्ष में जनहित गारंटी अंतर्गत जनसामान्य को दी जाने वाली सेवाएँ तथा आय, जाति, निवास, उत्तराधिकार एवं वरासत की तहसीलवार स्थिति और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के स्थिति विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि उत्तराधिकार / वरासत के आवेदन लेखपाल स्तर पर 164 मामले समय सीमा के उपरांत तथा 64 मामले राजस्व निरीक्षक स्तर पर समय सीमा के उपरांत निस्तारण हेतु लंबित है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को दिया । उन्होंने कहा कि उत्तराधिकार/वरासत रिपोर्ट अंतर्गत अपनी तहसील से सम्बंधित कालम न० 07 (लेखपाल स्तर) तथा कालम न० 15 (आर०आई०) में लंबित आवेदनों का अवलोकन करें तथा उनका निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में लापरवाही बरतने वाले उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के प्रति विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान को निर्देशित किया कि उपरोक्त संदर्भों की प्रतिदि

एसडीएम और लेखपालो की बैठक में राजस्व कार्यो में तेजी लाने का निर्देश,सरकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में जनपद हो प्रथम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा लेखपालों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्र के मृतक के घर जाएं, खुली बैठक करें और उनका आवेदन कराते हुए वरासत दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया कि जितने भी वरासत के आवेदन लंबित है, तत्काल निस्तारित करते हुए पेंडेंसी शून्य कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लेखपाल सबसे अधिक वरासत दर्ज कराएगा, उन्हें पुरस्कृत करने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अंश निर्धारण की प्रगति बहुत कम है, जिसे शीघ्र बढ़ाया जाए।      जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि राजस्व के कार्यों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें, जिससे कि गरीब एवं पात्र व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एग्री स्टेक के कार्य को गंभीरता से किए जाएं। जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं किसी भी गाँव मे निरीक्षण किया जाएगा।  जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान में संचालि

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस

Image
  जनपद भदोही में किशोरी से उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही हो। हलांकि गिरफ्तारी के डर से दोनो पति पत्नी अंडरग्राउंड हो गए। विधायक व उनकी पत्नी ने शनिवार को ही आवास छोड़ दिया। रविवार को विधायक के आवास पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। कोतवाली में विधायक के बेटे से पूछताछ चल रही है। विधायक के आवास पर सुबह से ही सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर बीते आठ सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। किशोरी बीते नौ सालों से विधायक आवास पर काम करती थी। घटना के अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस की टीम ने आवास से एक और नाबालिग किशोरी को बरामद किया। किशोरी के मां-बाप और परिजनों के साथ बरामद किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के

ज़ेब्रा बनवासी मेधा छात्रवृति परीक्षा सम्पन्न दस दस छात्रो को मिलेगी छात्रवृति

Image
जौनपुर। रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने तथागत ट्रस्ट -  भारत के संस्थापक नागेंद्र प्रसाद सिंह (सेवानिवृत आई.ए.एस.) के मार्गदर्शन में  बनवासी (मुसहर) समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा स्थानीय सी.एम.एम. इंग्लिश स्कूल, रशीदाबाद - जौनपुर में आयोजित किया गया जिसमें जौनपुर सहित वाराणसी एवं आज़मगढ़ जिलों के बनवासी समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट स्तर के कुल 137 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 101 विद्यार्थी ( 56 छात्र एवं 45 छात्राओं ) ने प्रतिभाग किया।  मिशन बिरसा मुंडा सेवा समिति - आज़मगढ़ के कमलेश पासवान, मुसाफिर बनवासी, अभय कुमार बनवासी, जितेंद्र कुमार, गोविंद जी एवं चन्दन कुमार द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य किया गया।     उक्त सन्दर्भ में ज़ेब्रा अध्यक्ष संजय कुमार सेठ बताया कि तीनों जिलों के चयनित 10 -10  मेधावियों को स्वतन्त्रता आंदोलन में बलिदान हुए आदिवासी नायकों के नाम से छात्रवृति प्रदान की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में संजय कुमार

पहले बहला फुसलाकर भागया फिर सामूहिक किया दुष्कर्म, फिर बेच दिया अब पहुंच गए जेल

Image
  प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से दरिन्दो ने एक युवती को पहले बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए फिर उसका शारीरिक शोषण किया इसके बाद उसे दो बार बेचने का मामला सामने आया है। आरोपियों के चंगुल से वह किसी तरह भागकर घर पहुंची। उसकी आपबीती सुनने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बतादे ठाकुरगंज में रहने वाली युवती को उसी मोहल्ले का प्रकाश 20 अक्तूबर 2023 को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी ने दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और फिर उसे सीतापुर के बिसवां निवासी कमल कपूर को बेच दिया। आरोप है कि कमल ने कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर उसे सीतापुर के सोहलिया गांव निवासी सरवन यादव को बेच दिया। आरोप है कि सरवन और उसके साथी अवधेश ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और कमरे में बंद कर दिया। युवती का आरोप है कि सरवन व अवधेश उसे रस्सी से बांधकर रखते थे। विरोध करने पर मोबाइल की लीड व डंडे से पीटते थे। अवधेश की बहन रेखा और सरवन का बड़ा भा

राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव के चाचा का हृदय गति रूकने से निधन,इलाके में शोक की लहर

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जौनपुर सदर विधान सभा के विधायक गिरीश चन्द यादव के चाचा राज बहादुर यादव का आज हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। राज बहादुर यादव के निधन की खबर वायरल होते ही राज्य मंत्री ने अपने दौरे के कार्यक्रम को स्थगित कर अपने गांव समसपुर पनियरियां पहुंच कर अपने चाचा को अन्तिम प्रणाम किए।  राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव के चाचा के निधन की खबर से शुभ चिन्तको और भाजपा के लोगो सहित पूरू क्षेत्र में शोक छा गया। बड़ी तादाद में लोग मंत्री के स्वर्गीय चाचा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उनकै गांव समसपुर पनियरिया पहुंचे। मंत्री के चाचा स्वर्गीय राज बहादुर यादव परिवार के मार्ग दर्शक की भूमिका में रहे है। आज उनके निधन से समाज क्षेत्र और परिवार को एक बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है।

यूपी में पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया

Image
यूपी में रविवार को कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए।अंजू कटियार को राजस्व परिषद में ओएसडी बनाया गया है। अंजू कटियार यूपीपीएससी द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले की आरोपी हैं। तब अंजू कटियार आयोग में परीक्षा नियंत्रक थीं। मामले में आरोप आने के बाद वह निलंबित और गिरफ्तार हो गईं थीं। आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर हैं। अब उन्हें यह पद दिया गया है।  संजीव ओझा प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए। महेंद्र कुमार श्रीवास्तव राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए। इसी तरह अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया।देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया। शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल बनाया गया। सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है।अजय कुमार तिवारी को सीआरओ प्रतापगढ़ बनाया गया है। भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है। रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है।प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है। शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है । राकेश कुमार गुप

ट्रैक्टर चालक ने छाता को कुचला हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई, चालक फरार तलाश जारी

Image
  जौनपुर। थाना कोतवाली शाहगंज स्थित कोरवलिया भांदी स्थित सेंट थामस इंटर कॉलेज में आठवीं की छात्रा शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी। रेलवे स्टेशन के समीप दादर पुल पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। छात्रा की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर खड़ाकर फरार हो गया। आजमगढ़ के फूलपुर के बिलारमऊ के समीप खंजहापुर के बनतरिया पुरवा के खुशी (13) पुत्री विजय यादव रोज की भांति शनिवार को साइकिल से दोस्तों के साथ नगर के सेंट थामस इंटर कॉलेज में पढ़ने आई थी। विद्यालय के बाद वह दोस्तों के साथ साइकिल से दोपहर को घर जा रही थी। जैसे ही दादर पुल पर रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची, पीछे से आ रही मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने छात्रा को साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से छात्रा गिरकर टायर के नीचे आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की भीड़ इकट्ठा होते देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत

हिन्दू विवाह को लेकर जानिए हाईकोर्ट ने क्या टिप्पणी की है

Image
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि एक हिंदू विवाह को अनुबंध की तरह भंग नहीं किया जा सकता। शास्त्र सम्मत विधि आधारित हिंदू विवाह को सीमित परिस्थितियों में ही भंग किया जा सकता है और वह भी संबंधित पक्षों द्वारा पेश साक्ष्यों के आधार है। न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति दोनाडी रमेश की पीठ ने विवाह को भंग किए जाने के खिलाफ एक महिला की अपील स्वीकार करते हुए कहा, “पारस्परिक सहमति के बल पर तलाक मंजूर करते समय भी निचली अदालत को तभी विवाह भंग करना चाहिए था जब आदेश पारित करने की तिथि को वह पारस्परिक सहमति बनी रही।” अदालत ने कहा, ‘‘यदि अपीलकर्ता का दावा है कि उसने अपनी सहमति वापस ले ली है और इस तथ्य को रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है तो निचली अदालत अपीलकर्ता को मूल सहमति पर कायम रहने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।’’ पीठ ने कहा, ‘‘ऐसा करना न्याय का उपहास होगा।’’ महिला ने 2011 में बुलंदशहर के अपर जिला जज द्वारा पारित निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की थी। अपर जिला जज ने महिला के पति की ओर से दाखिल तलाक की अर्जी मंजूर कर ली थी।

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर राज कालेज में हुई संगोष्ठी, हिन्दी के महत्व पर हुई चर्चा

Image
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में 14 सितंबर हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संतोष कुमार पांडे ने किया। पांडे जी ने हिंदी के विकास में राजनीतिक पहलुओं के योगदान पर अपनी बात रखी तथा हिंदी के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। डॉ. रामानंद अग्रहरि ने हिंदी को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और  रोज़गार के साधन के रूप में हिंदी के महत्व पर अपनी बात रखी। डॉ. रमेश चंद्र सोनी ने हिंदी के उद्भव और विकास के बारे में अपनी बात रखी तथा आज हिंदी के भारतीय और वैश्विक स्तर पर विस्तार के बारे में चर्चा की। डॉ. चंद्राबुज कश्यप ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, और अपनी मातृभाषा को जानना तथा उसमें शिक्षा ग्रहण करना हमारा मूल कर्तव्य है। डॉ. विष्णु कांत तिवारी ने कार्यक्रम में अपनी वीर रस तथा श्रृंगार रस की कविताओं के माध्यम से हिंदी की अनिवार्यता सिद्ध की। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन डॉ. रागिनी राय ने किया। हिंदी दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जानिए आखिर पूर्व विधायक के प्रतिनिधि ने उनके उपर क्यों दर्ज कराई एफआईआर, विवेचना शुरू

Image
जौनपुर। पुलिस पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर  विवेचना शुरू कर दिया है। यह एफआईआर उनके पुराने साथी एवं विधायक काल के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पुत्र फैय्याज अहमद निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय ने तहरीर देकर दर्ज कराया है। खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि विगत 12 सितम्बर की रात लगभग आठ बजे अपने साथी मुकेश पांडेय के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित शकर मंडी के निकट दीपक जायसवाल से मिलने गया था। वापस घर लौटते समय जाने से मारने की नीयत दो मोटर साइकिल पर पांच लोगों ने मुझे घेर लिया और मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने लगें। खुर्शीद ने देखा कि मारने पीटने वालों में दीपक जायसवाल भी शामिल है। सभी हमलावरों ने यह कहा कि नदीम जावेद के खिलाफ अगर बोलोगे और कुछ लिखोगे तो गोली मार दी जाएगी यह कहते हुए खुर्शीद का मोबाइल छीन लिया। हमलावर यह भी कहते हुए गए कि तुम्हें मारने के लिए पूर्व विधायक ने भेजा है। यह कितना सच है जांच का बिषय है। धमकी दी कि अगर कोई कानूनी कार्यवाही किया तो अगली बार विधायक जी तुम्हारी हत्या क

भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला, माफी मांगे के लगाए नारे

Image
जौनपुर। अखिलेश यादव के ’मठाधीश’ बयान को लेकर  भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश में जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शाहगंज मे जेसीज चौराहा पर अखिलेश यादव होश में आओ साधु संतो का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान के नारे के साथ अखिलेश यादव का पुतला फूका गया पुतला दहन करने के बाद उनके बयान को हिंदू विरोधी बताया। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के अहवान पर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर पर जूते-चप्पलों की माला पहनाई और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। ’मठ’ को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। अखिलेश यादव ने हमारे महंत और पूरे हिंदू समाज का अपमान करने का काम किया है। उनको अपने इस बेतुके के बयान के लिए पूरे समाज से माफी मांगना चाहिए। क्षेत्रीय मंत्री पवन पाल ने कहा कि जो पार्टी खुद माफियाओं को संरक्षण दे रही है। वह दूसरे पर इस तरीके के गंभीर आरोप कैसे लगा सकती है। इस बयान से साफ होता है कि अ

निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर बीएसए के कड़े तेवर, इन शिक्षको से मांगा स्पष्टीकरण

Image
जौनपुर। शासन की मंशानुरूप बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्धन एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को विकास क्षेत्र धर्मापुर के परिषदीय विद्यालयों, ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।  बीएसए द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बहोरा का पूरा का सुबह-सुबह निरीक्षण कर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका प्रीतम सिंह एवं सहायक अध्यापिका पूनम सिंह प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र धर्मापुर पर गए हुए पाए गए। विद्यालय में कार्यालय अध्यापिका रीना साहू एवं सविता देवी निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय विलंब से आने के कारण बीएसए द्वारा संबंधित शिक्षिकाओं को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। शेष अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में निरीक्षण के समय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 80 छात्रों के सापेक्ष 25 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय मे गत शैक्षिक सत्र में नामांकित 101 छात्रों के सापेक्ष 101 छात्रो