स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमो को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी यह रूपरेखा
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 को धूमधाम से मनाए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह ने बताया कि प्रातः 6.30 बजे क्रास कन्ट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक जायेगी।
प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक प्रभात फेरी होगी। समस्त सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम, प्रत्येक ग्रामसभा एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण, तदोपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण/सम्मान तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा। महात्मा गाँधी, डा० भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल आदि समस्त महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण प्रातः 10.00 बजे से शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण तदोपरान्त मध्यान्ह तक शिक्षण संस्थाओं में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
प्रातः 11.00 बजे से मलिन बस्ती मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम व पूर्व से सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव होगा। सायं 6.00 बजे टाउन हाल, नगर पालिका परिषद जौनपुर में जनसभा का आयोजन, स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृति से सम्बन्धित व्याख्यान, 14, 15, 16 अगस्त की रात्रि में समस्त सरकारी कार्यालय एवं शाहीपुल पर प्रकाश कराने का कार्यक्रम, 14 व 15 अगस्त को समस्त शहीद स्मारकों/शहीद स्तम्भों पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक, ईओ नगर पालिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment