खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा के साथ छात्रो के अन्दर की प्रतिभाओ को निखारने में होती है सहायक- अनुभव मौर्य


अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित हुआ बीबीए और बी काम का तृतीय ओरिएण्टेशन कार्यक्रम

जनपद वाराणसी के पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में बी0बी0ए0 एण्ड बी कॉम विभाग के छात्रों का तीसरा ओरिएण्टेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के आरंभ में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत सीनियर छात्रों ने तिलक लगाकर किया समारोह के मुख्य अतिथि बी0एच0यू0 प्रबंध शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एचपी माथुर ने कार्यक्राम का उद्घाटन मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन करके किया इस अवसर पर मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 एस0के0 षर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। 
मंचासीन अतिथियों का स्वगात पौध भेंटकर किया गया मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य ने अतिथियों का स्वगात करते हुए बताया कि संस्थान की ओर से छात्र छात्राओं को कालेज की तरफ से बेहतर शिक्षा के साथ अन्य विधाओं जैसे खेलकूद सांस्कृतिक गतिविधियां इत्यादि में बेहतर करने के पर्याप्त माहौल दिए जाएंगे जिससे उन्हें शिक्षा के साथ ही साथ अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का भरपूर अवसर मिलेगा और समय समय पर देश की विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए मौके उपलब्ध कराए जाते रहेंगे ।
 मुख्य अतिथि बी0एच0यू0 प्रबंध शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच0पी0 माथुर ने छात्रों के स्किल डेवलपमेंट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण पेश करते हुए बताया कि आप को अपने पढ़ाई के इस दौर में मेहनत करनी होगी और एक आदर्श छात्र व एक ऐसा इंसान बनना होगा जो केवल जॉब ही न करे साथ ही साथ औरों को जॉब देने वाला भी बने तभी आपका और देश का विकास हो सकता है इसलिए आप केवल अपने बारे में ही न सोंचें अपनी मेंहनत से आप देश की तरक्की में भागीदार बन सकते हैं 
अशोका इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा0 सरिका श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में नव प्रवेशी छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आपकी कोशिश के साथ कालेज में शत् प्रतिशत उपस्थित रखनी होगी लक्ष्य निर्धारित करने होंगे तभी आप सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठा पाएंगे । अशोका स्कूल ऑॅफ बिजनेस के प्राचार्य डा0 श्रीरिष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए चलने वाली कक्षाओं में छात्रों को उनके अंदर छिपी स्किल को निखारने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे प्रत्येक छात्र अपने भविश्य को बेहतर बना सकें अपने अलावा माता पिता के सपनों को साकार कर सके । समारोह के अंत में अतिथियों का धन्यवाद डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन डा0 शालिनी सिंह और रचना सिंह ने किया कार्यक्रम के संयोजक डा0 सारिका सिंह और मनोज कुमार त्रिपाठी तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस