स्वतन्त्रता दिवस पर सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज में किया ध्वजारोहण,शहीदो का सपना पूरा करें छात्र

जौनपुर।  स्वतन्त्रता दिवस के 78 वें वर्षगांठ पर जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा जिले के मेडिकल कॉलेज में ध्वजारोहण करने के पश्चात उपस्थित छात्रो और मेडिकल कॉलेज के शिक्षक चिकित्सको को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आजादी जिस सोच के साथ हमारे बीर सपूतो ने हमें दिलायी है हमको उनके सपनो को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा हमे आजादी दिलाने के लिए हमारे तमाम पूर्वजो ने अपने प्राणो की आहुति देदी है हम उन सभी शहीदो को नमन करते हुए उन्हे श्रद्धांजली अर्पित करते है। हमको इस आजादी को याद करने की जरूरत है। ताकि हम विकास के मार्ग पर सतत आगे बढ़ते रहे। 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सांसद श्री कुशवाहा ने कहा चिकित्सक को भगवान का दर्जा मिला हुआ है इसलिए इस कालेज से चिकित्सक की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र छात्राओ से अपील है कि जब भी किसी मरीज का उपचार करने जाये चिकित्सक के मन में मानवता की भावना होनी चाहिए। 
जब भी गरीब किसान शोषित पीड़ित अस्पताल में अपना उपचार कराने जाए उनके साथ मानवीय व्यवहार करें मरीज को तत्काल अटेंड करें उनके साथ आपका व्यवहार अच्छा हो। उन्होंने कहा इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना अखिलेश यादव की सरकार ने 14 सितम्बर 14 में किया था लेकिन सरकार बदलने के बाद इस मेडिकल कॉलेज का संचालन योगी सरकार ने किया। सरकारे किसी की हो लेकिन सभी का लक्ष्य होता है कि शैक्षणिक संस्थान सुचारू रूप से चले और वहां पर अच्छी शिक्षा बच्चो की दी जाए। 
सांसद ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज को सुचारू रूप से चलने में हमारा भी इन्ट्रेस्ट है इसके उत्थान के लिए जो भी हमसे संभव होगा हम जरूर करने का प्रयास करूंगा। चाहे प्रदेश के राज्यपाल हो अथवा केन्द्र सरकार से बात करनी हो किया जायेगा। सांसद ने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि सांसद निधि से जो मेडिकल कॉलेज का हिस्सा छात्र हितो के लिए बनेगा उसे अवश्य दिया जायेगा ताकि छात्र छात्राओ के शैक्षणिक कार्य में किसी तरह की समस्या न आ सके। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शिव कुमार ने सांसद का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सांसद श्री कुशवाहा ने सभी छात्र छात्राओ को स्वतन्त्रता दिवस की शुभ कामना ज्ञापित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया है।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस