लखनऊ स्थित कानपुर रोड पर इडी की कार्रवाई पर बाबूसिंह कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया,बताया असली सच



जौनपुर। सपा सांसद बाबूसिंह कुशवाहा की लखनऊ स्थित कानपुर मार्ग पर स्थित बेशकीमती जमीन पर इडी की कार्रवाई के बाबत जब सांसद बाबूसिंह कुशवाहा से दूरभाष पर बात किया तो पता चला कि स्कूटर इन्डिया के सामने जिस जमीन जिस जमीन को सीज करने का प्रचार किया गया वह जमीन तो विगत आठ साल पहले से इडी ने अटैच कर रखा है। अब उसमें कुछ नया नहीं है। इडी सायद अपने अटैच मेंट को चेक करने गयी थी कि कहीं कोई नया निर्माण तो नहीं है।  हां अपना एक पुराना बोर्ड हटाकर नया बोर्ड जरूर लगाया है। इडी अपना पजेशन देखने बुलडोजर लेकर गयी थी। 
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि इसके पीछे निश्चित रूप जो खेल कर रहा है पूरा समाज उसको जान रहा है। इडी की इस कार्रवाई से हमारी सेहत पर कोई प्रभाव इसलिए नहीं होगा कि वह जमीन तो पहले ही इडी ने अटैक कर लिया था हां किसी सोची समझी रणनीति के तहत एक बार फिर हमको टीवी के जरिए चर्चा कराने का कुत्सित खेल किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई