समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित लोगों को दुनियां सलाम करती है - आलोक कुमार सिंह


जौनपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर तिलकधारी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह द्वारा एनसीसी ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया गया और निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज द्वारा प्रेषित संदेश को सुनाया गया। प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित लोगों को दुनियां सलाम करती है और याद करती है। सबको नैतिकता के साथ कर्तब्यों का पालन करते हुए ही अधिकारों के लिए संघर्ष करना उचित है। राष्ट्रीय पर्व को मुख्य रूप से एनसीसी के मेजर प्रो रजनीश सिंह ,लेफ्टिनेंट डॉ जितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। चीफ प्रोक्टर प्रो रीता सिंह व  प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य गण प्रो हिमांशु सिंह, डॉ हरिओम त्रिपाठी , डॉ जेपी सिंह, डॉ छाया सिंह,डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ देवेन्द्र सिंह,डॉ अवनीश सिंह, डॉ अर्चना श्रीवास्तव आदि लोगों ने सहयोग किया । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारियों और एनसीसी के कैडेट्स व विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। अंत मे मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी |