सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत बना भ्रष्टाचार का अड्डा, अधीक्षक के चलते फल फूल रहे है प्राइवेट नर्सिंग होम


जौनपुर। जनपद के केराकत तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्साधीक्षक की मिली भगत से स्टेशन रोड पर आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है उक्त नर्सिंग होम के संचालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशाओं को मिलाकर मोटी रकम की कमीशनबाजी के चक्कर में ग्रामीण अंचलों से आए महिलाओं को बहला फुसलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिलीवरी करवाने के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाकर फंसाया जाता हैं सूत्रों की माने तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाद कर्मचारियों अधिकारियों के सहयोग से ग्रामीण अंचलों से आई महिलाओं का आर्थिक शोषण कराया जा रहा है साथ ही साथ जिन महिलाओं को नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है उनका भी आशा कर्मियों द्वारा अपने मोटे कमीशन के चक्कर में सीजर करवा दिया जाता हैं हलांकि  ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना पैसे के अपनी डिलीवरी करना चाहती हैं लेकिन चिकित्सा अधीक्षक आशा कर्मियों के बहकावे में आकर प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों की शिकार हो रही है। कमीशन के चक्कर में नॉर्मल डिलीवरी की जगह सीजर कर दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप 30 से 35 हजार रुपए का प्राइवेट नर्सिंग होम के द्वारा बिल बना दिया जाता है उसके बदले आशा कर्मियों को 5 से 8 हजार रुपये कमीशन के नाम पर मिल जाते हैं उक्त पैसे को चिकित्सा अधीक्षक सहित आशा कर्मियों द्वारा बांट लिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत बना भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। शासन के द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीणों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का ऑफिस में बैठकर फर्जी आंकड़े एवं तथ्यो के आधार पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा खानापूर्ति कर ली जाती है अगर स्थानीय लोगों की बातों को माने तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाद चिकित्सा अधीक्षक का स्थानांतरण अन्य केंद्र पर समय रहते नहीं किया गया तो स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो जाएगी ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर जिला अधिकारी जौनपुर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक का स्थानांतरण करें ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन सुचारू रूप से चल सके सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र केराकत आशाओं की चंगुल में फंसा चिकित्सा अधीक्षक के सहयोग से प्राइवेट नर्सिंग के संचालकों की चांदी है अब देखना है कि कब तक चिकित्सा अधीक्षक तबादला होता है आने वाला समय ही बताएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस