अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट का छात्रा को मिला गोल्ड मेडल , कालेज प्रशासन ने जताया आभार



डा0 एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ का 22वाँ दीक्षांत समारोह 13 अगस्त को विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ । समारोह में अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की छात्रा नेहा यादव ने बायोटेक में 9.1 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । उपाधि वितरण सामारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्रा नेहा यादव को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में राज्यपाल ने छात्रा की उज्जवल भविष्य के साथ ही बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर समारोह में उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, कुलपति डा0 जे0पी0 पाण्डेय के साथ अशोका इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव और डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह समारोह में उपस्थित रहे । 
  गोल्ड मेडल पाने वाली अशोका इंस्टीट्यूट की बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा नेहा यादव की इस उपलब्धि पर अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य व मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य ने बधाई दी नेहा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए बायोटेक के विभागाध्यक्ष ई0 अर्जुन कुमार एवं समस्त शिक्षकों सहित प्रोत्साहन एवं सहयोग के लिए कालेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई