पुरानी पेंशन सहित एक दर्जन से अधिक मांगो को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) ने किया धरना-प्रदर्शन


जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(नवीन) जिलाध्यक्ष राज केसर यादव की अध्यक्षता में शिक्षकों ने अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम मुद्दो को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपते हुए समाधान कराने की  मांग की गई। 
शिक्षकों ने कार्यशैली में सुधार करने एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ उ प्र शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय उत्तर से निर्गत कर 21दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण कराने, प्रधानाचार्यो के चयन में समस्त वेटेज समाप्त कर लिखित परीक्षा से करने, शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा प्रतिपूर्ति शीघ्र लागू करने,शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति त्रिस्तरीय पदोन्नति का लाभ देने, साथ में वेतन आयोग सातवें वेतन आयोग की विसंगति दूर कर आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन करने, मानदेय और आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को बंद कर नियमित नियुक्ति करने एवं जन शिक्षा व्यवस्था में निजीकरण पर तत्काल रोक लगाते हुए विद्यालयों का राजकीयकरण करने, शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करनेके लिए सिटीजन चार्टर लागू करने, स्थानान्तरण में दोहरी व्यवस्था समाप्त कर एन ओ सी रहित ऑनलाइन एकल स्थानांतरण करने, कक्ष निरीक्षको का पारिश्रमिक 150 रुपया करने, मूल्यांकन का पारिश्रमिक हाई स्कूल ₹15 और इंटर  ₹20 करने, पूरे देश में समान अनिवार्य पाठ्यक्रम लागू करने, लोक सेवा आयोग की भांति शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को नियमित करने, संस्कृत मदरसा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति  चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा से करने,उच्च न्यालय के आदेश के बावजूद तदर्थ शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन न देने, लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज भौरा केराकत सहित डेढ़ दर्जन विद्यालयों का कई महीने से अवरुद्ध वेतन शीघ्र देने, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, चयन/प्रोन्नति वेतनमान समयबद्ध देने, कार्यवाहक प्रधानाचार्यो का होने पर हस्ताक्षर प्रमाणित होने पर ग्रेड वेतन देने आदि मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शीघ्र हल करने की आवाज बुलंद की गई वरना प्रदेश स्तर पर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने को संगठन मजबूर होगा, धरने में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव धरने  को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापित पदो पर 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की भांति सभी को पुरानी पेंशन देनी होगी। आगे प्रांतीय अध्यक्षने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कार्यशैली में सुधार करने जन शिक्षा व्यवस्थामें निजीकरण का विरोध एवं विद्यालयों का राजकीयकरण करने,ऑनलाइन एकल स्थानांतरण करने देशमें एक समान पाठ्यक्रम लागू करने सभी मांगों पर हम सरकार से गंभीरता पूर्वक विचार कर हल करने की मांगकी दो जिला अध्यक्ष राज केसर यादव ने डीआईओएस कार्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षको का कोई भी कार्य चाहे नियमित वेतन का हो,चयन/प्रोन्नति वेतनमान,एरियर स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन लगाने का हो ना तो समयबद्ध और बिना चढ़ने के नहीं होता है इसलिए डीआईओएस कार्यालय में शीघ्र सिटीजन चार्टर लागू हो।
धरने में बृजभूषण जितेंद्र यादव भारत लाल विनोद पाल राजेश कनौजिया देवांश धर्मचंद गुप्त सत्य प्रकाश यादव रुद्र प्रताप यादव मनोज पाल विनोद पाल, जितेंद्र कुमार पाल शिवाकांत सोनकर विक्रांत सिंह राजकुमार, सुनील कुमार पांडे मंजू देवी वर्मा हीरालाल कुमार प्रेम कुमार यादव अनिल कुमार पंचलाल चित्रसेन सिंह रमेश कुमार अखिलेंद्र यादव गुलाबचंद कमल प्रसाद यादव शिव शंकर पाल बांकेलाल प्रदीपकुमार बांकेलाल प्रजापति आत्माराम मौर्य आदि सहित बड़ी तादाद में शिक्षको ने भाग लिया धरने कासंचालन विनय सरोज एवं कमलनयन ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस