सल्तनत बहादुर महाविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में रोवर्स-रेंजर्स के तत्वावधान में तिरंगा रैली निकाली गई। उ.प्र.शासन के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त,2024 तक हर घर तिरंगा अभियान और काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह एवं पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया। रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव एवं डॉ.रेखा मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीयता की भावनाओं से ओत-प्रोत नारों के साथ हाथ में राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराते हुए बदलापुर कस्बे का भ्रमण किया। आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर प्रो.धीरेन्द्र पटेल , डॉ.ओम प्रकाश दुबे,डॉ.महेन्द्र सिंह, डॉ.पवन सिंह,मुमताज अहमद अंसारी,कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, प्रयोगशाला सहायक राजुल सिंह, विजय प्रकाश,रामजीत यादव, राकेश खरवार, शैलेश विश्वकर्मा सहित छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment