काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता में इन बच्चियों प्राप्त किया प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार


जौनपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" कार्यकम के अर्न्तगत रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया, जिसमें जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के द्वारा अवलोकन करने के साथ ही प्रतियोगिता में उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली एवं पोस्टर (चित्रकला) की सराहनीय प्रसंशा की गयी।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय है जनक कुमारी इण्टर कालेज, जौनपुर, बी०आर०पी० इण्टर कालेज जौनपुर, नगर पालिका इण्टर कालेज, जौनपुर, राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज जौनपुर, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज हुसेनाबाद/कन्हईपुर, जौनपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, जौनपुर, रजा डी०एम० शिया इण्टर कालेज, जौनपुर, सरस्वती बाल मंदिर जौनपुर, नगर पालिका बालिका उ० मा०वि०, रूहटटा जौनपुर, टी०डी० इण्टर कालेज जौनपुर।
उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में श्रीमती प्रतिमा यादव प्रधानाचार्य, रा०बा०३०का० जफराबाद, आर०एन०यादव, प्रधानाध्यापक रा०उ०मा०वि० उत्तरगांवा, ब्रह्मजीत यादव, प्र०अ०, रा०उ०मा०वि० आरा, प्रभाकर सिंह, प्र०अ०, रा०उ०मा०वि० भकुरा, सुश्री कु० सुहासिनी प्र०अ०, रा०उ०मा०वि० रामनगर सिकरारा सम्मिलित रहे। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं का विवरण इस प्रकार है पोस्टर प्रतियागिता में प्रथम स्थान सृष्टि मौर्य, कक्षा-9 भगवान गौतम बुद्ध इण्टर कालेज, चम्बलतारा, द्वितीय स्थान अजरा कक्षा-11, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज हुसेनाबाद, तृतीय स्थान- सानिया कक्षा-12, नेहरू बालोद्याने इण्टर कालेज कन्हईपुर जौनपुर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनक कुमारी इण्टर कालेज, जौनपुर।, द्वितीय स्थान बी०आर०पी० इण्टर कालेज जौनपुर एवं तृतीय स्थान नगर पालिका इण्टर कालेज जौनपुर रहें। 
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में देवेन्द्र कुमार सिंह एवं राजेश कुमार यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विपनेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, जनक कुमारी इण्टर कालेज एवं कार्यालय प्रधान सहायक विजय कुमार, रमेश चन्द एवं सुरेन्द्र कुमार का सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस