सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा, जानिए किसे क्या निर्देश मिले


जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-23 की द्वितीय उपसमिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 
समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने जनपद में विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो की परिधि में आने वाले निगमो/उपक्रमों से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। 
समिति की अध्यक्ष सरिता भदौरिया, सदस्य डॉ. अवधेश सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह ने आवास विकास परिषद की परियोजनाओ की समीक्षा की और मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम को 01 समिति का गठन करते हुए सारे कार्यो की गुणवत्ता की जाँच कराते हुए कार्य मे तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जब भी किसी परियोजना में छत ढलाई सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हो, उस दौरान सम्बंधित कार्यदाई संस्थाओं के जेई अवश्य मौजूद रहे। महत्वपूर्ण निर्माण बिंदुओं/स्टेप्स की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। 
समिति के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत, मड़ियाहूं, महाराजगंज सुइथाकला में 50 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। जल निगम नगरीय के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिछाने में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए, डीपीआर में स्वीकृत मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की पाइपलाइन बिछाई जाए, जिन सड़कों को तोड़ा दिया जा रहा है उन्हें गुणवत्तापरक रेस्टोरेशन कर दिया जाए। 
जल निगम ग्रामीण के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान एक्स०ई०एन० जल निगम ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि 93 गांव में हर घर नल योजना से संबंधित  कार्य पूर्ण हो चुका है और नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन गांवों में हर घर नल योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं, पाइप पेयजल योजनाओं हेतु जो भी सड़के खोदी जा रही हैं उसका उसी दिन रेस्टोरेशन कर दिया जाए ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस प्रकार की कोई भी शिकायत ग्रामीण स्तर से नहीं होनी चाहिए तथा पूर्ण कराए गए कार्यों के ग्रामों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए।
कार्यदाई संस्था सीएनडीएस यूनिट 37 द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा की गई। पर्याप्त मात्रा में फंड के बावजूद भी रिकॉर्ड रूम न्यायालय के निर्माण में देरी हुई है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक कमेटी बनाकर सीएनडीएस के सभी कार्यों की जांच कर समिति को रिपोर्ट दे और कार्यों में तेजी लाएं इसके साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। 
एक्स०ई०एन० पीडब्ल्यूडी भवन खंड वाराणसी को निर्देशित किया कि जिला कारागार के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जगह चिन्हित कर लटके हुए तार ठीक कराये जाए, जनपद के सभी स्थान पर जर्जर तारों को अवश्य बदलवा दें अन्यथा कोई भी दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और विद्युत आपूर्ति में सुधार करें। मीटर रीडिंग के नाम पर वसूली की शिकायत न आने पाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि विगत महीनो में मीटर रीडिंग से संबंधित बिल संशोधन की जाय और जो शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की गई है उसमें कितने उपभोक्ताओं के बिल संशोधित किए गए हैं उसकी सूची समिति को उपलब्ध कराए। 
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति का सही ढंग से वितरण किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों में ओपीडी चलती रहे और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहे, समय-समय पर निरीक्षण करते हुए इसका सत्यापन एभी करे कि ग्रामीण इलाकों की पीएचसी/ सीएससी पर डाक्टर उपस्थित रहे। 
मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर द्वारा समिति के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने का आश्वासन दिया गया। 
अंत में समिति की अध्यक्ष द्वारा  सौहार्दपूर्ण एवं सफल बैठक के आयोजन पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों से प्रसन्नता व्यक्त की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार मांदड, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ० अरुण कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस