लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव आयोजित किया


काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान वीर शहीदो ने अदम्य साहस का परिचय दिया-दिनेश टंडन

जौनपुर।लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत शहर के एक  मैरेज लान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया।
पदाधिकारियों ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 
इस मौके पर एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। क्योंकि हमें वीरों के बलिदान से ही आज़ादी मिली है। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन ने कहा कि कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी ट्रेन ऐक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा की गई यह कार्रवाई ब्रिटिश शासन को झकझोरने वाली थी। वीर शहीदो ने जिस प्रकार अदम्य साहस का परिचय देते हमारे देश से अर्जित किया हुआ धन उस समय की ब्रिटिस सरकार द्वारा अपने देश ले जाया जा रहा था जिसे पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चन्द्रशेखर आजाद, ठाकुर रोशन सिंह एवं क्रान्तिकारियों ने सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन पर धावा बोलकर उक्त खजाना वापस ले लिया गया। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हे फांसी की सजा सुनायी गई थी। इस अवसर पर लोगों से अपील की गई कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तरत अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाये। तथा सदस्यों को पिन प्रदान की गई। 
संचालन सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, डा वी एस उपाध्याय, डा अजीत कपूर, डा एन के सिन्हा, डा मदन मोहन वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, डा संदीप मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, मनोज चतुर्वेदी, शत्रुघ्न मौर्य, अशोक मौर्य, संदीप गुप्ता, राजेश राज गुप्ता, लखन श्रीवास्तव, मदन गोपाल, शिवानन्द अग्रहरि, संजय सिंघानिया, नीरज शाह, सुशील अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई