मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानितसभी धर्म में सबसे पहले शिक्षा की है जरूरत - रागनी सोनकर
जौनपुर। शहर के हिंदी भवन में रविवार को
मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2024 की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 240 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर रागनी सोनकर विधायक मछलीशहर बतौर मुख्य अतिथि एवं कहकशा खान प्रबंधक अब्दुल अजीज अंसारी पी जी कॉलेज एवम डॉक्टर जावेद अख्तर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता हफ़ीज़ शाह अध्यक्ष माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने की।
सम्मान समारोह की शुरुआत क़ुरआन ए पाक से हसीन जौनपुरी ने किया उसके बाद छोटी बच्ची मनतासा देश भक्ति गीत से महफ़िल को मनमुग्ध कर दी।
मुख्य अतिथि रागनी सोनकर ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने टारगेट पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। वहीँ वसीम शेरवानी ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। वक्ता उमेदा हबीब ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शाहिद अख्तर ,मुफ़्ती अब्दुर रहमान क़ासमी प्रिंसिपल अल हिकमा इंटरनेशनल स्कूल,डॉक्टर इरफान खान ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी आवश्यकता है। इस अवसर पर ,सभासद अबुज़र शेख,सद्दाम हुसैन,फ़ारूक़,एजाज़ अहमद अहमद,बेलाल खान,मो आसिम,अतीक अहमद,जाफर,नदीम अंसारी,अम्मार,मिर्ज़ा तालिब कजलबाश,ताहिर शेख,आमिर क़ुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद थे संचालन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया आभार संस्था अध्यक्ष हफीज़ शाह ने किया।
Comments
Post a Comment