पुलिस के आपरेशन लंगड़ा के शिकार इस बार दो शातिर चोर (बदमाश) हुए,पैर में घुटने के नीचे लगी गोली, मुकदमा दर्ज कर भेजे गए जेल


जौनपुर।  जनपद के थाना सरपतहां की पुलिस ने बीती रात दो चोरो को अपने आपरेशन लंगड़ा का शिकार बनाया और दोनो को गोली मारकर लंगड़ा बनाते हुए विधिक कार्यवाई करके जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है। गिरफ्तार चोरो के पास से 02 देशी तमन्चा.315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद करने का दावा किया है। 
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने जारी बयान में बताया है कि थाना सरपतहाँ के दरोगा विवेका नन्द पुलिस टीम के साथ शाहगंज की सीमा पर स्थित योगी चौराहा पर रात में लगभग साढ़े 12 बजे वाहन चेकिंग में लगे हुए थे तभी एक मोटरसाइकिल अपाचे से दो युवक आते दिखे पुलिस ने रोका तो भागने लगे। पुलिस टीम ने वायरलेस सेट के जरिए सूचना प्रसारित करते हुए पीछा किया। जिस पर शाहगंज के दरोगा बच्चा गुप्ता पुलिस टीम के साथ भी पहुंच गये।
पुलिस से खुद को घिरता देखकर चोर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे पुलिस टीम भी आत्मरक्षार्थ बदमाशो पर गोली चलाई जो उनके बायें पैर में घुटने के नीचे लगी दोनो गिर गए और पुलिस ने तत्काल दोनो को दबोच लिया पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना नाम राजन कुमार पुत्र रामलाल निवासी गरोठन थाना खेतासराय जनपद जौनपुर एवं मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गरोठन थाना खेतासराय जौनपुर बताया दोनो चोर बदमाशो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजते हुए दोनो के खिलाफ मुअसं 273/ 24 धारा 109(1) बीएनएस 2023 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना शाहगंज जनपद जौनपुर में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए जेल रवाना करने की प्रक्रिया की गई है। पुलिस ने दो का अपराधिक इतिहास जारी करते हुए एक दर्जन मुकदमो में वांछित रहना बताया है।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस