उप चुनाव में कटेहरी विधान सभा चुनाव नहीं जीत सका तो पद से इस्तीफ़ा दे दूँगा - हरिओम पान्डेय
भाजपा एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा है कि कटेहरी विधानसभा सीट के आगामी उपचुनाव में यदि पार्टी को जीत नहीं मिली तो वह अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे।
उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ को उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को जीत मिलेगी।
हरिओम ने कहा कि मैं खिलाड़ी रहा हूं। खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता है। यदि कटेहरी में पार्टी के प्रत्याशी की हार होती है तो यह मेरी भी हार होगी। मैं अब तक कोई चुनाव नहीं हारा हूं। इसलिए कटेहरी में पार्टी हारी तो अपनी जिम्मेदारी समझ इस्तीफा दे दूंगा। कहा कि कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के सहयोग से उपचुनाव जीता जाएगा।
Comments
Post a Comment