केशव प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है।’ मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने कहा, ‘याचिका में कोई तत्व ही नहीं है।
व्यक्तिगत तौर पर पार्टी फोरम में दिए गए बयान के कोई मायने नहीं है।’ कोर्ट ने कहा कि यह बयान पार्टी फोरम पर है, संवैधानिक पद पर रहते हुए सरकार के फोरम पर नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री होने के साथ साथ पार्टी के सदस्य भी हैं। उप मुख्यमंत्री होने से पार्टी से संबंध खत्म नहीं हो जाता।
इस कारण पार्टी स्तर पर दिए गए बयान को लेकर अखबार में छपी खबरों के आधार पर याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कोई बल नहीं है। इस कारण खारिज की जाती है। हाईकोर्ट में अधिवक्ता मंजेश कुमार यादव ने यह जनहित याचिका दायर की थी। इसमें उप मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज अन्य मुकदमों का भी उल्लेख किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस