पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जौनपुर में एक मुन्नाभाई सहित दो युवक हुए गिरफ्तार, दोनो पालीयों में 6561 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा


जौनपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान दोनो पालिया में 21827 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 6561 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया सै। परीक्षा के दौरान जिले की लाइन बाजार पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन जनपद मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र टीडी इन्टर कालेज में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया तो इसी कालेज में एक अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिसिया कार्यवाई की जद में आकर जेल गया है।
पुलिस सूत्र के मुताबिक 30 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रथम पाली में टीडी इन्टर कालेज के ब्लाक बी में परीक्षा  दे रहे राघवेन्द्र प्रताप वर्मा पुत्र जगत पाल निवासी लोखारीपुर पोस्ट मण्दवा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया यह दूसरे अभ्यार्थी विरेन्द्र कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। गिरफ्तारी के पश्चात उसके खिलाफ थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0-436/24 धारा  318(4) बीएनएस व धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधि0 2024 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया गया है।
इसी के साथ टीडी इन्टर कालेज के ब्लाक ए में पुलिस द्वारा परिक्षार्थियों के बायोमेट्रिक जांच के दौरान अभय मद्धेशिया पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नं0 3 जमीन दुर्गा, थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र करीब 18 वर्ष 6 माह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस अभ्यर्थी ने परीक्षा फार्म भरते समय अपनी उम्र 17 वर्ष 6 माह के स्थान पर 18 वर्ष दर्शाया था। परीक्षा के दौरान चेकिंग के समय पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरुद्ध थाना लाइन बाजार में मु0अ0स0-437/24 धारा -318(4) बीएनएस व धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधि0 2024  के तहत मुकदमा पंजीकृत कर इसे भी जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन 30 अगस्त को प्रथम पाली में10852 परीक्षार्थी परीक्षा दिये है जबकि 3352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया है। दूसरी पाली मे 10975 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है और 3209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ा है।
 

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस