इस प्राथमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम वृहद वृक्षारोपण में महिला और बच्चो ने लगाये पौध



जौनपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय कांटी, बरसठी में बृहद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन पर कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त अवसर पर बरगद, जामुन ,आम का पेड़ ,अमरूद ,नीम का पेड़ ,अर्जुन, डिटोर लगाया गया । बच्चों द्वारा क्षेत्र में रैली भी निकाली गई ,रैली में पौधा लगाएंगे पौधा बचाएंगे , हम लोगों ने ठाना है घर-घर पौधा लगाना है आदि नारों के साथ जन जागरूकता का संदेश दिया गया ।पौधारोपण के समय लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेंगे तो हम हम भी सुरक्षित रहेंगे, प्राकृतिक संसाधनों से ही जीवन का अस्तित्व है। पर्यावरण सुरक्षा अपने चारों ओर के परिवेश को प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित व सुसज्जित अनुकूल बनाए रखना है । मुख्य अतिथि  सुनीता तिवारी ने कहा कि हमारा ग्राम प्राकृतिक संपदा से भरपूर हो और आदर्श गांव बने इसके लिए हम सबको अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी है। विशिष्ट अतिथि महिमा तिवारी ने कहा कि बारिश के पानी को तालाबों और छोटे जल स्रोतों के माध्यम से जल संचय किया जा सकता है इसमें दो तरह के गड्ढे बनाए जाते हैं एक गढ़ा का दैनिक प्रयोग के लिए जल संचय किया जाता है दूसरे का सिंचाई के काम में प्रयोग किया जाता है ।आज भूमिगत जल भंडार में काफी जल की कमी है। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गुडिया तिवारी पूनम तिवारी वंदना पांडे प्रमोद कुमार तिवारी हरिश्चंद्र  रवि कुमार अजीत प्रताप राजन मिश्रा अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित थे । संजय उपाध्याय संस्था द्वारा बताया गया कि इस तरह का अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस