आईएएएम,स्वीडन के निदेशक डॉ. आशुतोष तिवारी होंगे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि


दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा पूर्वांचल विश्वविद्यालय

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु बुधवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति के संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने समिति के संयोजकों से बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली. बैठक में कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैटेरियल्स, आईएएएम,स्वीडन के निदेशक डॉ. आशुतोष तिवारी होंगे. डॉ तिवारी एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं.
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 18 सितम्बर को आयोजित होगा. इसके लिए समिति के संयोजक अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से करते रहे. दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है.
समीक्षा बैठक में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता पर किये जाए . समय- समय पर राजभवन से मिले दिशा – निर्देशों के अनुरूप हमें अपनी  तैयारी करना होगा .
विश्वविद्यालय में  दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 51 समितियों का गठन किया गया है. विगत सत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची एवं गोल्ड मेडल की जिम्मेदारी प्रो अविनाश पाथर्डीकर को, गतिमान पत्रिका प्रकाशन के लिए जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो मनोज मिश्र को संयोजक बनाया गया है. पीएच डी उपाधि धारकों को समय से सूचना देने की जिम्मेदारी उप कुलसचिव बबीता सिंह को दी गई है. दीक्षांत समारोह में आमंत्रित अतिथियों की सूची तैयार कर निमंत्रण भेजने की समिति का संयोजन उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह करेंगे. मेडल एडवाइजरी समिति का संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी को बनाया गया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश यादव को दीक्षांत समारोह के पूर्व गोद लिए गए गांवों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की आपसी प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी दी गई है. दीक्षांत समारोह में उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित का संयोजन  राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव करेंगे. इसके साथ ही अन्य समितियां भी बनाई गई है. जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण  जिम्मेदारी दी गई है.
इस अवसर पर  वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो मानस पाण्डेय, प्रो अजय द्विवेदी,  उप कुलसचिव अजीत कुमार सिंह, अमृत लाल, बबीता सिंह, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो संदीप सिंह,  प्रो. देवराज, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो सुरजीत यादव, प्रो. राज कुमार सोनी, प्रो गिरिधर मिश्र,  डॉ प्रमोद कुमार यादव,  डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अमित वत्स, डॉ. लक्ष्मी मौर्या, डॉ पी के कौशिक, राज नारायण सिंह समेत समिति के संयोजक उपस्थित रहे. 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका