आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की अकाल मौत, एक जीवन मौत से जूझ रही,मचा रहा कोहराम


जौनपुर। जनपद में रविवार को जगह-जगह गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। इस दौरान शाहगंज क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के तीन लोग खेत में धान की रोपाई करते समय बिजली की चपेट में आ गए। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और महिला की हालत गंभीर है।
नगर के छिडवां भादी मोहल्ला निवासी गौतम राजभर पुत्र बिंदू राजभर रविवार की शाम तकरीबन तीन बजे अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था। इसी दौरान हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मृतक गौतम की दो वर्ष पूर्व आजमगढ़ जनपद के मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के बर्रे गांव निवासी लालमनी राजभर की पुत्री सरीला से शादी हुई थी। उसका एक दस माह का पुत्र शिवांश है। गौतम दो भाइयों में सबसे बड़ा था और राजगीर का काम कर भरण पोषण में अपने पिता का हाथ बटाता था।
शाहगंज के अर्गूपुर खुर्द गांव में अपने खेत में मां- बेटे धान की रोपाई कर रहे थे। रविवार की शाम बिजली गिरने से बेट की मौके पर ही मौत हो गई और मां की हालत गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र के अर्गूपुर खुर्द गांव निवासी सूरज (16) पुत्र बृजेश व उसकी मां संगीता देवी (45) पत्नी बृजेश रविवार की शाम तीन बजे अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से सूरज की मौके पर मौत हो गई। वहीं संगीता की हालत गंभीर देखकर परिवार के लोगों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज ने बताया कि विधिक कार्यवाई कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,