सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्री करुणेश्वर महादेव ( डीह बाबा ) पर कराया मंगलमान भण्डारा


पहड़िया स्थित श्री करुणेश्वर महादेव ( डीह बाबा ) का सावन माह में सुरभि परिवार एवं सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को आयोजित मंगलमान भण्डारा जो प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को दिन में दो बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होता है। बाबा की आरती और भोग के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है इस दौरान हजारों शिवभक्तों ने बाबा के जयघोश के साथ भण्डारा में प्रसाद ग्रहण किया ।
काशी रत्न ओमकार मौर्य और मंदिर के महंत हीरा लाल मौर्य ने श्रीकरुणेश्वर महादेव ( डीह बाबा ) के बारेे जानकारी देते हुए बताया कि महादेव की कृपा लोगों पर बनी रहती है इनके दरबार में आने वालों की मन्नतें पूरी होती हैं। लोगों का मानना है कि कोई भी षुभ कार्य को इनके दर्षन पूजन व इनकी स्वीकृति के बिना नहीं करते हैं। सेवानिवृत्त भूमि संरक्षण अधिकारी इंजीनियर अशोक मौर्य, पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, विधायक अनिल कुमार मौर्य, जितेन्द्र मौर्य और आनंद मौर्य के सौजन्य से भण्डारे का आयोजन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज