केन्द्र सरकार का आम बजट राज्य कर्मचारियों के लिए निराश करने वाला है - प्रदीप सिंह



जौनपुर। केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत आम बजट को लेकर कर्मचारी संगठन के नेताओ में भारी निराश नजर आई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जारी बयान में केंद्रीय आम बजट 2024-25 कर्मचारियों के लिए निराशाजनक एवं उम्मीद के विपरीत वाला बताया है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा आठवें वेतन आयोग के गठन जैसे कर्मचारी हित के मुद्दों पर आश्चर्यजनक रूप से बजट बिल्कुल मौन है। इनकम टैक्स स्लैब में छूट अति सूक्ष्म है जिसका प्रभाव नगण्य होगा। कर्मचारी शिक्षक समुदाय अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर पूरे देश में संघर्ष और तेज करेगा।
इसी तरह राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव ने बजट को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद संसद में पेश हुआ आम बजट कर्मचारियों की आशा के अनुरूप नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली या एनपीएस में संशोधन,आठवें पे कमीशन तथा इनकम टैक्स स्लैब जैसे कर्मचारी हित के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बजट में कोई प्राविधान नहीं किया गया है। सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने की तरफ अग्रसर है। हम लोग अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई