महिला टीचर एवं डिलीवरी ब्वाय की असली कहांनी जांच रही है पुलिस,एफआईआर दर्ज, जानिए छेड़-छाड़ या कुछ और ?
जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र में एक डिलीवरी ब्वाय ने प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ छेड़खानी की। जिसका वीडियो बनाकर उसने शिक्षिका के परिजनों को भेज दिया। इसके बाद शिक्षिका ने डिलीवरी ब्वाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुफ्तीगंज विकास खंड के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि वह प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कार्य करती है। सामान डिलीवरी करने के दौरान युवक से जान पहचान हो गयी थी, एक दिन उसने शीतल पेय पिलाने के बहाने मुझे नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। मुझे किसी जगह ले जाकर साड़ी पहनाई और डांस करने के दौरान वीडियो बना लिया। इसके बाद मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध पर वीडियो मेरी बहन को भेज दी और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपित सुबोध यादव निवासी सरायबीरू के खिलाफ छेड़खानी, एससीएसटी, अपहरण, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक केराकत दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment