इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे पर गोष्ठी एवं रैली का हुआ आयोजन


जौनपुर। इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे का आयोजन  राजकीय बालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज  में  अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या के अध्यक्षता में स्वच्छ सारथी क्लब समिती के साथ किया गया, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबन्धक खुशबू यादव द्वारा बच्चों को  सिंगल यूज़ प्लास्टिक और माइक्रो प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया, और 3आर इनिशिएटिव को प्रमोट किया गया साथ ही कपड़े के झोले का वितरण भी किया गया एवं अध्यक्ष द्वारा लोगों से अपील की गई कि जूट एवं कपड़े आदि के थैले का इस्तेमाल करें ।इसके उपरांत ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती चारु शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई , अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, डॉ राम सूरत मौर्य द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम ब्रांड एंबेसडर राम सूरत मौर्य , द्वितीय ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती चारू शर्मा , तृतीय ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती कल्पना केशरवानी  , सफाई निरीक्षक  हरिश्चंद्र यादव, प्रोजेक्ट एनालिस्ट  विकास कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य  मंजूलता वर्मा , अध्यापिका जया सिंह, रूमाना माला रेनू शुचि अकशीर , सावित्री, आदर्श,रीना, रंजना बतुल, नेहा, गरिमा, ज्योति, मधुबाला, स्मृति, मीरा, नीलम, सीमा जेसीआई क्लब की अध्यक्ष (एन0जी0ओ0), एवं पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण  मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रुप में मनाया गया। अतिथियों का स्वागत स्वच्छ भारत मिशन की डीपीएम  खुशबू यादव द्वारा किया गया संचालन सलमान सेख द्वारा किया गया आभार  हरिश्चंद्र यादव द्वारा किया गया

Comments

Popular posts from this blog

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची