जानिए आखिर भांजे ने अपने सगे मामा मामी को गोली मारकर हत्या क्यों कर दिया, पुलिस छानबीन में जुटी


लखनऊ स्थित इंदिरा नगर के तकरोही में मंगलवार को देर रात 16 साल के किशोर ने मामा-मामी की गोली मारकर हत्या कर दी। ममेरे भाई पर भी फायर झोंका तो उसके बाएं हाथ पर गोली लगी। वारदात को अंजाम देकर वह भाग निकला। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
तकरोही निवासी राजेंद्र सिंह चौहान (62) गन्ना संस्थान से सेवानिवृत्त थे। घर पर पत्नी सरोज (55), तीन बड़े भाई व उनके परिवार के अलावा बहन पुष्पा अपने 16 साल के बेटे के साथ रहती हैं। पुलिस के मुताबिक परिवार में आपस में विवाद व मनमुटाव था।
मंगलवार रात करीब दस बजे के आसपास किशोर घर पहुंचा तो नशे में धुत राजेंद्र का उसकी मां पुष्पा से झगड़ा होते देखा। इससे गुस्साए किशोर ने असलहा निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। गोली लगने से उसके राजेंद्र और सरोज की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा श्रवण घायल हो गया। उसे लोहिया में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द वह गिरफ्त में होगा। घटनास्थल से साक्ष्यों को जुटाया गया है। घायल की हालत खतरे से बाहर है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई