जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या पूरे इलाके में सनसनी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

 

जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम पुरागंभीरशाह में बीती रात सोते समय अज्ञात बदमाशो द्वारा ग्राम वासी ओम प्रकाश मिश्रा पुत्र स्व0 राजपति मिश्रा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया गया है। घटना की आज बुधवार की सुबह होने पर परिवार में कोहराम मच गया।  हत्याकांड की खबर थाना इलाका को मिलने पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया साथ ही तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है।

हत्याकांड के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने जारी अपने बयान में बताया है कि बीती रात लगभग 9.30 बजे रात्रि में ओमप्रकाश मिश्रा अपने नये मकान जो गांव से थोड़ा बाहर बना है पर सोने के लिए गये और सुबह उनकी लाश वहीं चारपाई पर पड़ी मिली हत्यारे ने धारदार हथियार से उनके उपर हमला किया फिर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है।
घटना की खबर बुधवार की प्रातःकाल मृतक के परिजनो ने दिया तो तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्दी हत्यारा सलाखों के पीछे पहुंच जायेगा। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद की रंजिश मान रही है लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। छानबीन के बाद स्थित को स्पष्ट करने के पक्ष में है। इस हत्याकांड की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

जनपद में ताबड़तोड़ कहीं गोली से तो कहीं धारदार हथियार से की जा रही हत्याकांड जैसी घटनाओ ने एक बार फिर जिले की पुलिसिंग और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। आखिर पुलिस हत्या जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओ को रोक पाने में असफल क्यों है। यहां बता दे जनपद जौनपुर में प्रति सप्ताह कहीं न कहीं हत्या चोरी और दुष्कर्म जैसी जघन्य आपराधिक घटनायें लगातार हो रही है पुलिस है कि अपनी जेब गरम करने के पीछे लगातार भाग रही है उस आम जनमानस की सुरक्षा और रक्षा से संभवतः कोई सरोकार नहीं है।
           

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई