ट्रिपल मर्डर की घटना ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, पुलिस विधिक कार्यवाई करते हुए छानबीन में जुटी, पूरे गांव में कोहराम
गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम्ही कला गांव में रविवार की रात पति-पत्नी और पुत्र की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम घंटों छानबीन करती रही, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात हत्यारों ने तीनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की थी। घटना की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
घर में इकलौते जिंदा बचे 15 वर्षीय आशीष का बयान है कि वह गांव में एक तिलक का कार्यक्रम था,जहां पर वह गया था। पापा रात में बुलाकर लेकर चले आए। लेकिन जब वे सो गए तो चोरी से आर्केस्ट्रा देखने चला गया। फिर रात 01 बजे लौटा तो तीनों की हत्या हो चुकी थी और पापा-मम्मी और भाई की लाश बिखरी पड़ी थी।
खिलवा गांव निवासी मुंशी बिंद (45) और पत्नी देवंती (40) घर के बाहर झोपड़ी में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। जबकि बड़ा पुत्र रामशीष (20) घर में सो रहा था। वहीं छोटा पुत्र आशीष गांव में आए आर्केस्ट्रा को देखने चला गया था। जब आशीष रात एक बजे घर आया तो देखा कि बाहर सो रहे माता पिता लहूलुहान मृत पड़े हैं।
शोर मचाते हुए घर में सो रहे बड़े भाई को जगाने गया तो उसे भी मृत देख चीख पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस को आशीष ने बताया कि गांव में एक तिलक का कार्यक्रम था। जहां रात में आर्केस्ट्रा देखने के लिए वह गया था। रात एक बजे लौटा तो उसके पापा-मम्मी और बड़े भाई की लाश पड़ी थी।
गांव में चर्चा है कि आशीष गांव की ही एक लड़की से प्यार कर रहा था। लड़की के परिजन उसके परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे। लेकिन, उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। आशीष की उम्र 15 साल है।
आशीष के साथ पड़ोस में रहने वाला अभिषेक भी आर्केस्ट्रा देखने के लिए गया था। उसने बताया कि जब हम लोग रात एक बजे वापस आए तो आशीष के चीखने की आवाज सुनी। दौड़कर उसके घर गए तो वहां उसके माता-पिता और बड़े भाई की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। मृतक मुंशी मुंबई में काम करता था, जो दस दिन पहले घर आया था। पूरा परिवार हंसी- खुशी रह रहा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि एक झटके में पूरा परिवार बिखर जाएगा। गांव के लोग हत्यारों को कोसते नजर आए। पुलिस अब तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए हत्यारो और हत्या के कारण की तलाश में जुटी है।
Comments
Post a Comment