केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष के पति की खुलेआम गुण्डई,मोबाइल पर आम नगर वासी को दे रहा धमकी,आडियो वायरल थाने में पड़ी तहरीर


जौनपुर। जनपद मुख्यालय से तीस किमी दूर जिले के पूर्वांचल में स्थित कस्बा केराकत में नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कृष्णा जायसवाल द्वारा कस्बा निवासी सत्यजीत निषाद को बेखौफ होकर धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। केराकत कोतवाली पुलिस को सत्यजीत द्वारा धमकी और अपने जान माल की सुरक्षा के लिए तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस है कि धमकी देने वाले के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई से परहेज कर रही है।
तहरीर में केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष पति पर जान से मारने की धमकी देने, फर्जी मुकदमे फंसाने और पुलिस से उत्पीड़न कराने का आरोप लगाते हुए सत्यजीत ने कोतवाली पहुंच प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 
खबर मिली है कि कस्बे के सत्यजीत निषाद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जायसवाल के पति कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल दबंग एवं अपराधी किस्म का व्यक्ति है, उसके द्वारा मेरे दोस्त सूरज सेठ के मोबाइल 7239056186 पर फोन करके जान से मारने की धमकी व थाना पुलिस फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी है। जिसका आडियो वायरल है।आडियो में कहा कि पुलिस की सेटिंग कर लिए है जल्द ही बुरी तरह पीटने की धमकी फोन पर दिया है। वायरल आडियो से लगता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष का पति कोतवाली को अपनी जागीर समझ रहा है।
वायरल आडियो में नगर पंचायत अध्यक्ष पति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि देखते है उसके बीच में कौन आता है। उक्त आडियो के वायरल होते ही सत्यजीत निषाद  काफी डरा एवं भयभीत है। घटना का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
हलांकि इस मामले में केराकत इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है,जांच की जा रही है। जांचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जायसवाल इस प्रकरण में अपने पति को बचाने का हरचन्द प्रयास कर रही है। लेकिन आडियो साफ संकेत दे रहा है कि कृष्णा जायसवाल खुलेआम कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया है।अब देखना है कि पुलिस विधिक कार्रवाई करती है या फिर लीपापोती कर देती है।
 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका