राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 34592 मामलें हुए निस्तारित,जानें कितने करोड़ रूपये की हुई वसूली



 जौनपुर। जिल के दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता मे 13 जुलाई 2024 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी रीता कौशिक, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, समस्त अपर जनपद न्यायाधीश गण,अपर प्रधान न्यायाधीश गण तथा समस्त सिविल व फौजदारी न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित 3001 वाद सहित राजस्व न्यायालयों तथा प्रशासन के अन्य विभागों में प्रीलिटिगेशन वाद कुल 31591 अर्थात कुल 34592 मुकदमें निस्तारित हुए तथा समझौता राशि कुल रू0 9,56,77,033 रुपये (नौ करोड़ छप्पन लाख सतहत्तर हजार तैतीस रूपये )वसूल किया गया। प्रभारी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण श्रीमती अपर्णा देव द्वारा क्षतिपूर्ति के 40 मुकदमें लगाये गये जिनमें से 36 मामलों का निस्तारण कराते हुए कुल रू0 3,09,43,000 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति याचीगण को दिलायी गयी।
पारिवारिक न्यायालयो द्वारा 204 मुकदमों को निस्तारित किया गया जिसमें पीड़ि़ता को मु0 1,68,11,000 रूपये की समझौता राशि प्रदान करायी गयी। विभिन्न मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 2710 शमनीय फौजदारी वादों को निस्तारित किया गया जिनमें रू0 2,16,863 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। एन0 आई0 एक्ट के 02 मामलों का निस्तारण करायागया तथा अन्य प्रकार के 25 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता राशि रू0 8,900 दिलाया गया।
सिविल न्यायालय द्वारा कुल 24 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें उत्तराधिकार के मामलों में मु0 38,71,583 रूपये का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
प्री-लिटिगेशन स्तर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं पुलिस विभाग द्वारा भी मामलों का निस्तारण कराया गया, जिसमें राजस्व न्यायालयों फौजदारी के 1531 वादों, राजस्व के 322 वाद एवं अन्य प्रकार के 28,791 व नगर पालिका द्वारा जलकर से सम्बन्धित 22 वादों, विद्युत बिल से सम्बन्धित 3 वादों मामलों का निस्तारण किया गया।
बैंक/फाइनेंस कम्पनी एवं बी0एस0एन0एल0 आदि के रिकवरी से सम्बन्धित 918 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किये गये तथा जिसमें मु0 4,38,25,687 रुपये का समझौता किया गया।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 34592 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल रू0 9,56,77,033 रुपये की धनराशि पर समझौता किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस