लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी अपना दैनिक लेखा जोखा करे प्रस्तुत
जौनपुर। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र/वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त प्रत्याशी, 73-जौनपुर एवं 74-मछलीशहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार समस्त प्रत्याशी निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तिथि से 30 दिन के अन्दर निर्वाचन व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाना है।
तद्सम्बन्ध में अवगत कराना है कि समस्त प्रत्याशी अपने-अपने दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर चुनाव परिणाम की तिथि तक पूर्ण कर एवं जिस किसी प्रत्याशी को किसी के चुनाव व्यय पर कोई आपत्ति हो तो लिखित रुप से आपत्ति प्रस्तुत करने का कष्ट करें।अतः 12 जून 2024 को जिला पंचायत कार्यालय में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने व्यय एजेन्ट के माध्यम से निर्वाचन व्यय विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment