जौनपुर मूल के रमेश चन्द्र राय फिर बने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट,पीड़ितो के साथ करेंगे न्याय



जौनपुर। जनपद की दीवानी न्यायालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद जनपद मुख्यालय के निवासी रमेश चन्द्र राय लगातार न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। एक बार फिर शासन के न्याय अनुभाग  यूपी पेटी अफेन्स ट्रायल बाई स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट रूल्स 1997 के नियम 4 के तहत 21 जून 24 को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट दीवानी न्यायालय मऊ के लिए नामित हो गये है।अब एक बार फिर न्यायिक मामलो का निस्तारण करने का अधिकार रमेश चन्द्र राय को मिल गया है। इनके साथ कुल 11 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नामित हुए है।
शासन का पत्र जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा 24 जून 24 को आदेश जारी करते श्री राय को तत्काल दीवानी न्यायालय मऊ में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। यहां बता दें इसके पूर्व में दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ प्रशासनिक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद दीवानी न्यायालय जौनपुर में ही विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाये गये थे, दूसरी बार स्थाई लोक अदालत के न्यायिक सदस्य बने थे अब तीसरी बार विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नामित हो गये। 
रमेश चन्द्र राय को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाये जाने पर उनके शुभ चिन्तको सहित दीवानी न्यायालय के सहयोगियो द्वारा बधाई मिल रही है। श्री राय तीसरी बार न्यायिक प्रक्रिया से जुड़कर न्याय के प्रति अपनी निष्ठा और विश्वसनीयता को साबित कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस