गर्मी के प्रकोप में तनिक भी कमी नहीं, दोपहर के समय सूरज उगल रहा है आग सावधानी हटी कि दुर्घटना घटी


जौनपुर। गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। तीखी धूप और लू के थपेड़े अब बर्दाश्त से बाहर होते जा रहे हैं। यह तल्खी लोगों को बीमार भी कर रही है। खासकर बच्चों के लिए तीखी धूप और गर्म हवा ज्यादा नुकसानदायक साबित हो रही है।
पूर्वांचल में अधिकतम तापमान फिर चढ़ा और पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रात का तापमान भी 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, आठ साल बाद जून ने इतनी गर्मी दिखाई है। वर्ष 2015 में जून में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री पहुंचा था, जो 0.1 डिग्री ही ज्यादा है। अभी आधा जून बाकी है। ऐसे में गर्मी 2015 का रिकॉर्ड तोड़ भी सकती है। बीते साल 16 जून की बात करें 40.6 डिग्री पारा था। इस लिहाज से इस लिहाज से 2024 का 16 जून 5 डिग्री ज्यादा गर्म रहा।
मौसम वैज्ञानिक अतुल के मुताबिक, आगामी दिनों में भी आसमान साफ रहने से धूप तीखी रहेगी। फिलहाल अधिकतम तापमान में गिरावट होती नहीं दिख रही है। लू के पूरे आसार हैं। दोपहर के समय इसकी तीव्रता बढ़ सकती है। सावधानी बरतते हुए जीवन जीना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस