एक जुलाई से इन ट्रेनो के बदलेगे नम्बर और किराया भी होगा कम



पहली जुलाई से फरक्का सहित 24 ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। इन ट्रेनों को पहले स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था, जिसकी वजह से ट्रेन का नंबर शून्य से शुरू होता था। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन शून्य लगाकर मेमू व पैसेंजर ट्रेनों का चला रहा था, अब उन्हें नियमित नंबरों के साथ चलाया जाएगा। इससे किराया भी लगभग 50 प्रतिशत तक सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अभी तक शून्य नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से जनरल क्लास में यात्रा करने पर एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फरक्का एक्सप्रेस का नंबर एक जुलाई से बदल जाएगा। 13413/83 बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43 होगा। ऐसे ही 13414/84 बठिंडा बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15734/44 रहेगा।
इन ट्रेनो के नंबर भी बदलेंगे
ट्रेन का पुराना नंबर नया नंबर लखनऊ -कानपुर मेमू 04213 64203कानपुर-लखनऊ मेमू 04296 64204लखनऊ-कानपुर मेमू04295 64211कानपुर-लखनऊ मेमू 04298 64212कानपुर-लखनऊ मेमू0421464214अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 0420364215लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू04204 64216उतरेटिया-कानपुर मेमू 04297   64255शिवपुर-उतरेटिया मेमू 04107  64281उतरेटिया-शिवपुर मेमू04108   64282प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर0425554253लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर0425654254लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 0435554331बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर04356  54332लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर0431954337शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर04320 54338

Comments

Popular posts from this blog

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची