टूरिस्ट बस और मैजिक में जबरदस्त टक्कर चालक सहित एक दर्जन यात्री घायल


जौनपुर। वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित सिरकोनी बाजार में शनिवार की भोर में टूरिस्ट बस और टाटा मैजिक से टक्कर हो गयी। जिसमें एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक के परखच्चे बिखर गए और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
जौनपुर से वाराणसी की तरफ एक टूरिस्ट बस जो इंडो नेपाल ट्रेवेल्स के नाम की थी, अयोध्या से वाराणसी जा रही थी। सिरकोनी बाजार के पास से एक टाटा मैजिक अपनी गाड़ी मोड़कर राजेपुर की तरफ जाने के लिए जैसे ही गाड़ी मुड़ा जौनपुर की तरफ से आ रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी।
चालक बादल राजभर पुत्र मंगल राजभर निवासी नत्थनपुर गभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मैजिक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया है। बस में 49 यात्री से सभी को हल्की चोटे आने की खबर है शेष किसी भी तरह की जन हानिं नही हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची