प्रोफेसर मनोज मिश्र सामाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष हुए नामित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र को वरिष्ठता के आधार पर अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय का नया संकायाध्यक्ष नामित किया है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने शनिवार को पत्र जारी करते हुए मई 2027 तक तीन साल का कार्यकाल निर्धारित किया है।
विदित है कि डॉ मिश्र का 25 वर्षों से अधिक का शिक्षण तथा शोध का अनुभव है। प्रो. मिश्र कार्यपरिषद-विद्या परिषद,अध्ययन परिषद एवं परीक्षा समिति के सम्मानित सदस्य रहे हैं।उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त सेंटर आफ एक्सीलेंस -अनुवाद एवं उ.प्र.संस्कृति विभाग से आच्छादित कल्चरल क्लब के समन्वयक तथा विज्ञान प्रसार,भारत सरकार,नई दिल्ली के प्रकाशन विभाग द्वारा हिंदी में अनुवादित पुस्तकों के सम्पादक भी रह चुके हैं। विज्ञान संचार,साहित्य, शिक्षा एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ मिश्र को राष्ट्रीय मंचों पर कई बार सम्मानित किया गया है।
Comments
Post a Comment