दाखिल खारिज के नाम पर 50 हजार रुपए घूस लेते लेखपाल चढ़ा एन्टी करप्शन टीम के हत्थे पहुंच गया जेल


दाखिल खारिज कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की घूस लेने वाला लेखपाल मंगलवार की शाम एंटी करप्शन की टीम के हत्थे चढ़ा रंगे हाथ घूस लेते पकड़ गया। तहसील के सामने एक होटल से गिरफ्तार कर उसे कोतवाली ले जाया गया। जहां मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। घटना जनपद बाराबंकी जिले की है।
एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन यूनिट अयोध्या से शिकायत की थी कि बाराबंकी स्थित नवाबगंज तहसील के भयारा क्षेत्र में तैनात लेखपाल मनोज कुमार सिंह पिछले चार महीने से दाखिल खारिज के नाम पर दौड़ा रहा है और रिश्वत की मांग कर रहा है। इसे लेकर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और मंगलवार को रिश्वत देने नाटक रचा गया।
तहसील के पास ही डीएम बंगले के सामने एक होटल पर पहुंचे लेखपाल ने जैसे ही युवक से 50000 रुपए लिए टीम ने उसे दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी राय साहब द्विवेदी ने जारी बयान से बताया है कि बाराबंकी शहर कोतवाली में लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अचानक हुई इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मचा है। कोतवाली के बाहर भारी संख्या में लेखपाल जमे रहे। अधिकारियों के अनुसार लेखपाल को अब सस्पेंड कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी