सत्र के पहले दिन प्राईमरी विद्यालयो में 100 अध्यापक मिले अनुपस्थित, हुई कार्रवाई देना होगा स्पष्टीकरण



जौनपुर। जनपद के परिषदीय विद्यालयो इस सत्र में विद्यालय खुलने के प्रथम शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिले के प्राथमिक विद्यालयो करवाये गये औचक निरीक्षण के दौरान पहले ही दिन 100 से अधिक अध्यापक अनुपस्थित मिले है।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स/जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम शख्त निर्देश दिया गया था जिसके अनुक्रम में 28 जून 2024 को जनपद में बीएसए सहित कार्यरत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, डायट प्रवक्ता, जिला समन्वयक, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 द्वारा 1368 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में 04 प्रधानाध्यापक, 51 सहायक अध्यापक, 39 शिक्षामित्र, 8 अनुदेशक एवं 2 अनुचर अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये समस्त कार्मिकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। हलांकि प्रशासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई से शिक्षक संगठन असहज महसूस कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,