अशोका इंस्टीट्यूट में खेले जा रहे मिर्ची प्रीमियर लीग के सेमी फाइनल में जयपुरिया स्कूल और एच0एम फैशन फाईनल में पहुंचे


पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में खेले जा रहे मिर्ची प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के  पहले सेमी फाइनल में सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल ने  मुकेश एण्ड कंपनी को 58 रन से हरा दिया, दूसरा सेमी फाइनल हाजी मजीदुल्लाह  फैशन और वज्र एल0ई0डी0 के बीच खेला गया जिसमें हाजी मजीदुल्लाह फैशन ने वज्र एल0ई0डी0 को 98 रनों से हरा दिया, इस प्रकार मिर्ची प्रीमियर लीग में दोनों विजेता टीमों ने फाईनल मैच में अपनी जगह सुनिष्चित करली ।
सेमी फाइनल के पहले मुकाबले में जयपुरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही जयपुरिया के ओपनर बल्लेबाज प्रभात गुप्ता सौरभ की गेंद पर मात्र 04 रन के निजी स्कोर पर मुकेश के हाथों कैच कर लिए गए इसके बाद अभिशेक गुप्ता का साथ देने के लिए शूभम गुप्ता आए और दोनों मिलकर रनों की गति को तेजी से बढ़ा रहे थे कि इसी दौरान सलामी बल्लेबाज अभिशेक गुप्ता सौरभ की गेंद पर कैच कर लिए गए । इसके बाद साथ देने के लिए सुधांशु ने मोर्चा संभाला और रन की गति को कफी तेजी बढाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने चौकों व छक्कों की झडी लगा दी । इसी दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जयपुरिया के बल्लेबाज सुभम गुप्ता 70 रन को गेंदबाज सौरभ ने आउट कर दिया । इसके बाद अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और निर्धारित 12 ओवरों में जयपुरिया स्कूल ने सात विकेट पर 168 रन बनाए । मुकेश एण्ड कंपनी की ओर से की गयी गेंदबाजी 01 ओवर 18 रन विकेश शून्य, 02 ओवर 36 रन विकेट शून्य, 03 ओवर 15 रन 05 विकेट, अंशू 02 ओवर 34 रन 01 विकेट, प्रदीप 03 ओवर 54 रन 02 विकेट, शूभम 02 ओवर 20 रन कोई विकेट नहीं । 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुकेश एण्ड कंपनी की टीम ने शूरुआत काफी आक्रामक रही सलामी बल्लेबाज शुभम ने पहले ओवर में 20 रन कूट दिए इसके बाद वापसी करते हुए जयपुरिया के गेंदबाजों ने रनों की गति को काफी कम कर दिया मुकेश एण्ड कंपनी का पहला विकेट 25 के स्कोर पर गिरा इसके बाद लगातार रन बनते गए और विकेट के गिरने का क्रम भी साथ साथ चलता रहा और पूरी टीम 12 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 112 रन पर सिमट गयी इस प्रकार जयपुरिया ने यह मैच 58 रनों से जीत लिया । जयपुरिया स्कूल की ओर से गेंदबाजी सुमित 02 ओवर 22 रन  विजय 03 ओवर 01 मेडेन और 24 रन 01 विकेट, सुधांषु 02 ओवर 12 रन, आषीश 03 ओवर 01 मेडेन 23 रन 02 विकेट, शीवा 01 ओवर 13 रन 01 विकेट, ऋशभ 01 ओवर 12 रन 01 विकेट लिए । इस प्रकार जयपुरिया के बल्लेबाज शूभम को 70 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया । 
दूसरे सेमीफाइनल मैच में वज्र एल0ई0डी0 ने टॉस जीतकर एच0एम0 फैशन की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया । मैच की शूरुआत करने के लिए एच0एम0 फैशन की ओर से सलामी बल्लेबाज मोइज और विकास ने पहली गेंद से ही काफी आक्रामक बल्ले बाजी करते हुए विना विकेट खोये पचास रन जुटा लिए, पहला विकेट 61 रन के स्कोर पर विकास 06 रन बनाकर आउट हुए इनका साथ देने उतरे अरषत ने तूफानी पारी खेलते हुए 10 गेंद पर सात छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर स्टंप के पीछे कैच आउट हुए । सलामी बल्लेबाज लगातार अपनी टीम का स्कोर बढा रहे थे और दूसरे छोर से विकेट गिरने लगे एस समय ऐसा लग रहा था टीम 200 रन पार कर जाएगी लेकिन वज्र एल0ई0डी0 की सूझबूझ गेंदबाजी ने एच0एम0 फैशन  के बल्लेबाजों को बांध कर रखा और सत्यजीत 15 रन के अलावा अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना सके और टीम ने 12 ओवरों में 05 विकेट पर 186 रन बना दिए सलामी बल्लेबाज अपने शतक से चूके और 96 रन के निजि स्कोर पर नाट आउट रहे । बज्र एल0ई0डी0 की तरफ से गेंदबाजी अनुपम 03 ओवर 42 रन 01 विकेट, प्रियांषु 03 ओवर 34 रन 01 विकेट, राहुल सिंह 02 ओवर 22 रन 01 विकेट, सौरभ 01 ओवर 30 रन, ऋशभ 01 ओवर 25 रन 01 विकेट, प्रियांषु 02 ओवर 21 रन 01 विकेट प्राप्त किए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी वज्र एल0ई0डी0 की टीम ने पहले ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शूरुआत की लेकिन 36 के स्कोर पर पहला विकेट और 39 रन पर टीम के लगातार चार विकेट गिर गए । और इस प्रकार पूरी टीम पर दबाव काफी ज्यादा दिखाई देने लगा और इसके बाद टीम रनों के भार से उबर न सकी और इसके बाद 83 के स्कोर पर सातवां और 87 के स्कोर पर ही वज्र एल0ई0डी0 का आठवां और नवां विकेट गिर गया । पूरी टीम 88 के स्कोर 11.3 ओवर में आल आउट हो गयी । इस प्रकार दूसरा सेमी फाइनल मैच एच0एम0फैशन ने 98 रनों से जीत लिया । एच0एम0 फैशन टीम की गेंदबाजी सत्यजीत 02 ओवर 24 रन 01 विकेट, विकास 03 ओवर 20 रन 01 विकेट, अरषद 03 ओवर 17 रन 03 विकेट, मोइज 1.3 ओवर 22 रन 01 विकेट,अविनाष 02 ओवर 03 रन 04 विकेट प्राप्त किए । इस प्रकार हाजी मजीदुल्लाह फैशन के सलामी बल्लेबाज मोइज 96 रन नाट आउट और 01 विकेट के साथ मैन ऑफ द मैच चुने गए । रविवार को मिर्ची प्रीमियर लीग का फाइनल मैच जयपुरिया स्कूल और एच0एम0 फैशन के बीच शाम 5ः30 बजे खेला जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस