मतगणना कार्मिको को प्रशिक्षण का कराया गया अभ्यास,डीएम ने किया निरीक्षण


जौनपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का अभ्यास सत्र तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में दो पालियों में सम्पन्न कराया गया। ईवीएम मशीन से गणना हेतु कुल 171 पार्टियों द्वारा दोनों पालियों में उपस्थित होकर  प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए गणना सीट पर अभ्यास किया गया। प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, द्वारा सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली गई तथा मतगणना डेमू सीट पर  प्रशिक्षण दिया गया तथा चक्रवार की जाने वाली गणना और भरे जाने वाले संबंधित प्रपत्रों तथा मत पत्र लेखा 17 सी का मिलान, एड्रेस टैग मशीन की टोटल बटन से मिलान के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया तथा डेमो सीट पर अभ्यास कराया गया।
डाक मतपत्र से मतों की गणना के संबंध में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, द्वारा संबंधित गणना सहायकों को प्रशिक्षित किया गया इसी प्रकार डेमो सेट के माध्यम से गणना की बारीकियों को समझाया गया तथा निर्देशित किया गया कि पुनः समस्त मतगणना कार्मिक दिनांक 03 जून 2024 को उन्ही निर्धारित कक्षों में बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सभी मतगणना कार्मिक 3 जून 24 को प्रातः 11.00 से तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में विधानसभा वार लगाई गई अपनी ड्यूटी पत्र प्राप्त करेंगे तथा  अपने फोटो को पहचान पत्र  चस्पा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी की मोहर लगाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  रविन्द्र कुमार माँदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षणरत गणना सहायकों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गई तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से गणना सहायकों का क्षमता आकलन किया गया। मतगणना हेतु संबंधित डेमो सीट पर अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के उपरांत समस्त मतगणना कार्मिकों की परीक्षा आयोजित कराई गई ।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणना कार्मिकों को  यदि कोई भी गणना से संबंधित अभी भी शंका हो तो परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण के विकास भवन स्थित कक्ष में पहुंचकर अपनी शंका का समाधान 31 मई 2024 से पूर्व कर ले।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील