प्रेक्षक के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मतगणना और पार्टी रवानगी स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण

 
जौनपुर। 73-जौनपुर (सामान्य प्रेक्षक) सी०बी० बलात, 74-मछलीशहर (अ०जा०) (सामान्य प्रेक्षक) श्रीमती के० लीलावती, जिला निवार्चन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल यूनिर्वसिटी के मूल्यांकन भवन में बने मतगणना स्थल और पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने रवानगी स्थल पर बैरिकेडिंग सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखे। इसके साथ ही शौचालय, प्रकाश व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, वाहनों के पर्किग व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर दिशा सूचक, सी.सी.टी.वी कैमरे की व्यवस्था देखी और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय रखते हुए पूरी ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरख नाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार