चौथे दिन चार नामांकन पत्र दाखिल हुए, जानें किसने कहां से भरा पर्चा



जौनपुर। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान हेतु नामांकन की चौथे दिन मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज सहित चार लोगो ने नामांकन किया है। नामांकन के समय सुरक्षा का जबरदस्त पहरा रहा। आयोग के नियम के तहत प्रत्याशी नामांकन स्थल पर पहुंच कर पर्चा दाखिल किया। सपा ने शक्ति प्रदर्शन भी सड़क पर दिखाया है।
नामांकन दाखिल करने वालो मे मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा से प्रिया सरोज, पृथ्वीराज जन शक्ति पार्टी से बृजेश कुमार, 73 जौनपुर संसदीय सीट से गान्धियन पार्टी से यशवंत गुप्ता,और भागीदार पार्टी से जियालाल ने पर्चा भरा है।

Comments

Popular posts from this blog

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

यूपी में फिर 13 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

जमैथा गांव के मन्दिर से चोरो ने अष्टधातु की मूर्ति पर किया हाथ साफ,कीमत दो करोड़ ग्रामीणों में गुस्सा,पुलिस खोजबीन में जुटी