मौसम में हुआ तेजी से बदलाव, हीट वेव से बचने के के लिए जानें किस जनपद के लोगा को किया गया सावधान



जौनपुर। पूर्वांचल में शनिवार को मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। दोपहर से हीट वेव चलने लगी। इस कारण बाहर निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 रिकॉर्ड किया गया। शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
मौसम विभाग ने मई के दूसरे सप्ताह से तीखी धूप होने के साथ ही हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया था। इसका असर शनिवार से दिखने लगा। दोपहर में सड़कों और गलियों में भी अन्य दिनों की तुलना में आवाजाही कम ही रही।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक हीटवेव चलने और तापमान क 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस हीट वेव से पूर्वांचल के लगभग एक दर्जन से अधिक जिले प्रभावित होगे। इसमें जौनपुर सहित वाराणसी, चन्दौली, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, आदि जनपद में सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी है 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील