मौसम में हुआ तेजी से बदलाव, हीट वेव से बचने के के लिए जानें किस जनपद के लोगा को किया गया सावधान
जौनपुर। पूर्वांचल में शनिवार को मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। दोपहर से हीट वेव चलने लगी। इस कारण बाहर निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 रिकॉर्ड किया गया। शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
मौसम विभाग ने मई के दूसरे सप्ताह से तीखी धूप होने के साथ ही हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया था। इसका असर शनिवार से दिखने लगा। दोपहर में सड़कों और गलियों में भी अन्य दिनों की तुलना में आवाजाही कम ही रही।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक हीटवेव चलने और तापमान क 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस हीट वेव से पूर्वांचल के लगभग एक दर्जन से अधिक जिले प्रभावित होगे। इसमें जौनपुर सहित वाराणसी, चन्दौली, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, आदि जनपद में सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी है
Comments
Post a Comment