रोज़गार, मंहगाई, शिक्षा, स्वास्थ सब मुद्दों पर भाजपा फेल - श्यामलाल पाल


जौनपुर। सपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि 10 साल से जनता बेहाल रही अब जनता रोजगार, महंगाई, शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एवं किसानों की बदहाली को देखते हुए और लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए आरक्षण को बचाने के लिए जनता हर चरण में सपा एवं इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर रही है।
आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करके देश की महान जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख रिक्त पदों को तुरंत सम्मान देने का काम पहले चरण में इंडिया गठबंधन की सरकार करेगी पीडीए समाज का अधिकार दिलाने के लिए जाति जनगणना करावेगी किसानों की आए दोगुनी करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव जिला महामंत्री आरिफ हबीब, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, ताज मोहम्मद आदि सहित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील