प्रतीक चिह्न आवंटन के बाद व्यय के लेखा जोखा का अनुवीक्षण प्रेक्षक करेंगे


जौनपुर। लोकसभा चुनाव के रिटनिंग आफिसर ने समस्त प्रत्याशी, 73-जौनपुर, 74 मछलीशहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रतीक आवंटन के उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर आदेशों का सार संग्रह के अनुलग्नक ग-15 के अनुपालन में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों का व्यय लेखा व्यय प्रेक्षक द्वारा 73-जौनपुर एवं 74-मछलीशहर प्रथम निरीक्षण 13 मई 2024, द्वितीय निरीक्षण 17 मई 2024, तृतीय निरीक्षण 22 मई 2024 को 10.00 बजे से 05.00 बजे तक जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा।
समस्त प्रत्याशीगण जो लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 73 जौनपुर एवं 74 मछलीशहर के प्रत्याशी है, वे उपरोक्त तिथियों में स्वयं अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि निर्धारित तिथि व समय पर जिला पंचायत सभागार में उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करें। निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु दैनिक व्यय लेखा पंजिका, बैंक पंजिका, बाउचर एवं बैंक स्टेटमेन्ट की छायाप्रतियाँ 03 सेट में प्रस्तुत करना आवश्यक है। लेखा प्रस्तुत करने की तिथि के एक दिन पूर्व तक का विवरण व्यय लेखा रजिस्टर में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथियों में व्यय लेखा प्रस्तुत न करने की स्थिति में सम्बन्धित प्रत्याशी/अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके जनसभा, जुलूस तथा वाहन की परमीशन पर तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?