अफजाल अंसारी की सजा की अपील के खिलाफ याचिका पर सुनवाई जारी, जानें क्या थी सजा


गैंगस्टर एक्ट में चार वर्ष की सजा के खिलाफ सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। गुरुवार को हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति संजय सिंह के समक्ष पूर्व विधायक स्व.कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय के अधिवक्ता ने अफजाल की अपील खारिज करने मांग की।
इस दौरान गिरोह के अन्य सदस्य मुख्तार अंसारी का आपराधिक इतिहास कोर्ट के सामने रखा गया। अफजाल को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है। हाई कोर्ट में अपील दाखिल कर अफजाल ने सजा रद्द करने की मांग की है। हाई कोर्ट ने पहले जमानत तो दे दी थी, लेकिन सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इस पर अफजाल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। 
सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने के साथ हाई कोर्ट को 30 जून तक अपील पर निर्णय लेने का आदेश दिया है। इसी दौरान पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के बेटे के साथ-साथ राज्य सरकार ने अफजाल की सजा बढ़ाने के लिए अपील दायर की है। 
सुनवाई के दौरान अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी, उपेंद्र उपाध्याय अपर शासकीय अधिवक्ता जेके उपाध्याय, वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस मिश्रा ने बहस की। 
पीड़ित पक्ष स्व. कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय के अधिवक्ता सुदिष्ट कुमार सिंह ने दलील में कहा कि अफजाल अंसारी के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई सही है। अफजाल अंसारी संगठित गिरोह के सदस्य हैं। उसके खिलाफ कई मुकदमे हैं। साथ ही गवाह को डराने-धमकाने का भी आरोप है। 
गवाहों के बयान का भी जिक्र कोर्ट के समक्ष किया गया। इसमें कहा गया था कि वर्ष 2005 में घटना हुई थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण गैंग के सदस्यों के भय से कोई भी थाने में मुकदमा या न्यायालय में साक्ष्य देने का साहस नहीं कर पाता था। आरोपी के गैंग का उद्देश्य राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक लाभ कमाना था। कई दलीलें दी गईं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील