शत-प्रतिशत रहा डालिम्स सनबीन स्कूल के छात्रों का रिजल्ट

जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड 2024 का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें हमाम दरवाजा एवं अफलेपुर मल्हनी स्थित डालिम्स सनबीन स्कूल के छात्रों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बता दें कि हाईस्कूल में वैष्णवी गुप्ता ने 97 प्रतिशत, साना मिर्जा 94 प्रतिशत, अरमा फरहत 94 प्रतिशत, अमिना यूसरा 93 प्रतिशत, निखिल यादव 92 प्रतिशत, सेजल चौरसिया 92 प्रतिशत, अलीना फात्मा 91 प्रतिशत व आएशा नुसरा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं इण्टरमीडिएट में श्रवण कुमार प्रजापति ने 97 प्रतिशत, वेद गुप्ता 96 प्रतिशत, अंश मौर्या 92.6 प्रतिशत, अबु ओबैदा 92 प्रतिशत, हर्षिता गुप्ता 91.5 प्रतिशत व रितेश यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर हार्दिक प्रशसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों तथा विद्यालय से जुड़े अभिभावक व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी