सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह
प्रयागराज / सर्वोदय नगर भारद्वाज पुरम अल्लापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय के सरस्वती सभागार में शनिवार को प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथ शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि ईo देवदत्त त्रिपाठी इंजीनियर लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज, अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंधक अनिल बाबू जायसवाल रहे। अन्य गणमान्य विभूति यों में ज्वाला देवी गंगा पुरी के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, सतीश गुप्ता भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने आये हुए अथिति महानुभावों परिचय एवं सम्मान कराते हुए विद्यालय के भैया बहिनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी महानुभावों ने मिलकर मेधावी भैया बहिनों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना ...
Comments
Post a Comment