हीट वेव के चलते ड्यूटी पर तैनात दरोगा की मौत,परिवार में कोहराम,विभाग में शोक
कचहरी में ड्यूटी पर आए दरोगा रणकेंद्र सिंह (56) की हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। वह प्रयागराज के धूमनगंज थाने में तैनात थे। 29 मई बुधवार को वह ड्यूटी पर कचहरी आए थे। यहां पर हीट स्ट्रोक के चलते अचानक गश खाकर गिर गए। आनन-फानन उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली खबर के अनुसार मूलरूप से झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के उल्दन गांव के रहने वाले रणकेंद्र सिंह 1987 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। कुछ समय पहले उनका प्रमोशन उप निरीक्षक पद पर हो गया था। वह 19 जनवरी 2023 से धूमनगंज थाने में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी न्यायालयी सुरक्षा में चल रही थी। बुधवार को थाने से कचहरी में ड्यूटी पर पहुंचे दरोगा सुबह करीब नौ बजे के आसपास अचानक गश खाकर गिर गए। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह झूंसी में परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंच गए। हीट स्ट्रोक से उनकी मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा। पुलिस विभाग उनके शव का पोस्टमार्टम करा रहा है।
Comments
Post a Comment